Amrit Udyan Garden Entry Fees, अमृत उद्यान गार्डन एंट्री फीस, अमृत उद्यान गार्डन एंट्री Timing, मुगल गार्डन एंट्री Timing 2023, Amrit Udyan Garden Helpline, Amrit Udyan Opening Time, Amrit Udyan Garden Entry Fees, अमृत उद्यान गार्डन Opening Time, अमृत उद्यान गार्डन Kab tak Khula rahega
अमृत उद्यान गार्डन एंट्री फीस, Opening Time, एंट्री Timing-मुगल गार्डन(Mughal Garden) के जल्दी खुलने (Opening) की खबर आते ही लोगो के मन में एक ही ख्याल आता होगा की इसकी खूबसूरती यानि (Beauty) को देखने के लिए जल्द से जल्द जाए. दोस्तों, आप को बता दे की 2023 में मुगल गार्डन(Mughal Garden) 31 जनवरी से 28 मार्च 2023 तक खुला रहेगा।
Amrit Udyan Garden Entry Fees
अगर आप भी नई दिल्ली के आस पास के इलाकों में रहते है तो एक बार जरूर मुगल गार्डन (Mughal Garden) के दीदार करने के लिए जाए. बता दें की पर्यटकों (Tourists) के लिए मुगल गार्डन (Mughal Garden) साल में एक बार ही खुलता है वो भी केवल 15 दिन के लिए खुलता (Open) है. लेकिन इस बार 2023 में ये 31 जनवरी से 28 मार्च 2023 तक खुला रहेगा और गार्डन में जाने के लिए एंट्री फीस निशुल्क है.

मुगल गार्डन में एंट्री की फ्री क्या है
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के द्वारा इसका संचालन किया जाता है और मुगल गार्डन (Mughal Garden) में एंट्री की फीस बिलकुल निशुल्क यानि फ्री (Entry Free) होती है. अगर बात करे प्रवेश करने के फीस कि तो आपको इसके लिए कोई प्रवेश शुल्क (Entrance Fees) देने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही यह जान लें कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र (Age) के लोगों के लिए मुगल गार्डन में जाने की इजाजत बिलकुल भी नहीं है.
मुगल गार्डन कब बंद रहता है? सोमवार को रहेगा बंद
मुगल गार्डन यानि अमृत उद्यान गार्डन में एंट्री करने की टाइमिंग (इंग्लिश में Timing) सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक है. ये सोमवार यानि (Monday) को छोड़कर हफ्ते (6 Days In Every Week) के 6 दिन खुला रहता है. यहां जाने के लिए आप अपना कोई भी आईडी प्रूफ (ID Proof) यानि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट रख ले और याद से रख लें. गेट नंबर 35 (Gate No. 35) से आप एंट्री (Entry) कर सकते है और एग्जिट (Exit) ले सकते हैं.
पहले ,बता दें कि इस लाजवाब इस गार्डन की शुरुआत हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम (Former President Dr. Abdul Kalam) ने 2002 में की थी. ये गार्डन देश के धरोहर के रूप में जाना जाता है. 2023 में इस गार्डन का नाम मुगल गार्डन (Mughal Garden) से हटा कर ‘Amrit Udyan’ रख दिया गया है जो की इसका उद्घाटन अभी के राष्ट्रपति मुर्मु जी के द्वारा किया जायेगा।
मुगल गार्डन Helpline Number-011-2301-5321
Official Website: Click करें
दुनिया भर में फेमस क्यों है? मुगल गार्डन
ये फेमस है नेचर (Nature) को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये जगह आंखों को सुकून देने वाली है क्योकि ये गार्डन बहुत ही हरा भरा है. बहुत से तरह के पेड़ (Trees), खूबसूरत फूल (Beautiful Flowers), और जड़ी-बूटियां (Herbs). आपको इस वातावरण से प्यार (Love The Atmosphere) करने पर मजबूर कर देंगी. देश और विदेश से लोग मुगल गार्डन घूमने और (Mughal Garden) की खूबसूरती को देखने के लिए गोल्डन मौके के साथ देखने के लिए आते है.
अगर आप अपने परिवार के साथ अमृत उद्यान गार्डन में घूमने के लिए आते है और कुछ यहाँ खो देते है तो आप इस गार्डन के द्वारा दिया गया हेल्पलाइन के मदद से अपने सामान को प् सकते है यहाँ पर हमने अमृत उद्यान गार्डन हेल्पलाइन नंबर दिया है जो कुछ इस तरह से है ‘011-2301-5321‘.
वीडियो देखें UNCUT के सौजन्य से..
आप को हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ शेयर जरूर करे. हम बहुत जल्द किसी अन्य आर्टिकल के साथ वापस आएंगे।
- इनको भी पढ़े जरूर-Motorola Customer Care Number