हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट में स्वागत है आज के पोस्ट में हम बात करेंगे बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे- Best Business Ideas For Bihari. जो लोग बिहार में रह कर खुद का बिजनेस करना चाहते है वे सभी लोग हमारे पोस्ट के मदद से बिहार में रहते हुए खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी कर सकते है तो हमारे साथ बने रहे. क्या आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है और आप को आईडिया नहीं मिल रहा है. तो हमारा ये पोस्ट आप के लिए मददकार साबित होगा क्योकि आज मै आप सभी को बताऊंगा बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे? – Best Business Ideas For Bihari

दोस्तों, बिहार एक ऐसा राज्य है जहां पर आप बहुत ही कम लगत में अनेक बिजनेस कर सकते है वो भी कम लागत में. बिहार में गेहूं, चावल, कपास, रेशम, व दलहन आदि के अलावा और भी बहुत प्रकार के खनिज मिलते हैं. प्रक्रति ने बिहार में आमदनी करने के लिए सभी जरूररत की चींज़े दी है. बिहार राज्य हमारे देश का सबसे अच्छा व मेहनती लोगो से भरा हुआ है. अब बात करेंगे बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे?- Best Business Ideas For Bihari In Bihar. सबसे पहले ये आपको जानना जरुरी है की बिहार राज्य का ग्रोथ क्या है?
बिहार राज्य का ग्रोथ क्या है?
आप जो भी खुद का बिजनेस शरू करना चाहते है तो सबसे पहले आप को जानना जरुरी है बिहार राज्य का ग्रोथ क्योकि इसके बिना आप खुद का बिजनेस शरू करेंगे तो आप को भारी नुकसान उठाना पर सकता है. कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले किसी भी राज्य में उस राज्य का ग्रोथ क्या है? उसका पता करना जरुरी होता है. ऐसा करने से आप को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
बिहार राज्य का ग्रोथ 2010 से 2021 की कुल जीडीपी(GDP) लगभग 98 बिलियन डॉलर है और राज्य की बात करे तो देश के कुल राज्य में से बिहार राज्य की जीडीपी(GDP) रैंकिंग 13 वे नंबर पर है. बिहार राज्य खेती बाड़ी से 23% आमदनी होती है और इंडस्ट्रियल सेक्टर से 2% आमदनी व सरकारी नौकरी से करीब 60% से ज्यादा आमदनी होती हैं. लोग सरकारी नौकरी लेने के लिए खूब मेहनत भी करते है लेकिन सरकारी नौकरी के साथ साथ इंडस्ट्रियल सेक्टर व खेती पर भी ध्यान देना आवश्यक है.
बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे?- Best Business Ideas For Bihari
बिहार के ग्रोथ को देखते हुए यहाँ पर बिजनेस शुरू करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा। अब बात करेंगे कौन कौन सा खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है. पहले आपको बता दे कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले प्लानिंग व बिजनेस के लिए सही लोकेशन को देखा जाता है क्योकि ऐसा आप करेंगे तो आप बहुत फायदे कमाओगे। किसी भी बिजनेस को प्लानिंग के बिना शुरू करेंगे तो मूर्खता होगी ऐसा आप भूल कर भी न करे.
अगर आप के पास बजट नहीं है तो आज के समय में सरकार बिजनेस करने के लिए मदद भी करती है मदद लेने के लिए आप अपने एरिया के किसी भी बैंक में जाकर मदद व सहायता ले सकते हैं.
हम यहाँ लिस्ट व सीरियल नंबर से बिजनेस के बारे में बताएँगे- बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे?- Best Business Ideas For Bihari
- फ्रेंचाइजी बिजनेस- दोस्तों अगर आप के पास किसी भी बिजनेस के लिए अच्छा बजट है और खुद का बड़ा बिजनेस शुरू करना चाह रहे है तो आप किसी भी बड़ी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर खुद का बिजनेस कर सकते है. कंपनी की लोकप्रियता पहले से होती है व लोगो के दिलो में पहले से राज कर रही होती है. जिसके कारण आप को सामान बेचने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है. हमारे देश में बहुत सी कंपनी है जो प्रचार भी खुद ही करती है आप को कुछ भी करने की जरुरत नहीं होती है आप अपने हिसाब से देख ले कौन सी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर आप बिजनेस कर सकते है.
अगर आप किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे है और आप को उस कंपनी से रिलेटेड काम नहीं आता है तो आप को हम बता दे. दोस्तों अगर आप को कोई काम नहीं आता है तो कंपनी आप को सिखाएगी भी व अच्छे से ट्रेंनिंग भी देगी और आगे भी टाइम टू टाइम पर ट्रेंनिंग देगी। बस आप खुद पर और कंपनी पर विश्वास करे.
किसी भी नामी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप को 5 लाख से 50 लाख तक निवेश करना होता है. आप किसी भी क्षेत्रों में फ्रेंचाइजी ले सकते है. आप खुद के हिसाब से देख ले, आप के एरिया में किस कंपनी की सर्विस अच्छी है. आप फिटनेस GYM, ब्यूटी, पढाई लिखे, शॉपिंग मॉल और अनेक तरह के फ्रेंचाइजी ले सकते है.
2. पापड़ आचार का बिजनेस- दोस्तों बिहार में तो पापड़ व आचार की सबसे ज्यादा डिमांड होता है शादी व अनेक सीजन में आप को बता दे. बिहार में जब किसी के घर शादी का फंक्शन होता है तो पुरे एरिया व गाँव के लोगों को दावत/ भोज खिलाया जाता है आप को पापड़ आचार का बिजनेस जरूर करना चाहिए। आप को अपने बिजनेस का मार्किट बनाना होगा और अच्छे क्वालिटी के साथ अच्छे स्वाद का पापड़ बिजनेस शुरू करें। आप की आमदनी बहुत अच्छी होगी।
आप का बिजनेस खुद के मेहनत से आगे कामयाबी की और बढ़ेगा। आप को आचार व पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए कम निवेश करने होंगे बस आप को आचार व पापड़ अच्छे क्वालिटी का बनाना होगा। दोस्तों पापड़ आचार का बिजनेस जल्दी शुरू करें कमाई बहुत है.
3. ट्रांसपोर्ट बिजनेस
Best Business Ideas For Bihari– भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमे से बिहार का भी योगदान है. नाजाने रोजाना कितने सामान बिहार लाये जाते है और बिहार से ले जाए जाते है. बिहार से कई शहर तक पहुँचाये जाते है. ऐसे में बहुत से लोग को ट्रांसपोर्ट की जरुरत होती है और इसके अलावा बहुत से कामों में भी ट्रांसपोर्ट की जरुरत पड़ती है. ट्रांसपोर्ट के बिजनेस करने के लिए 5 लाख से 25 लाख तक निवेश करके शुरू कर सकते है.
ट्रांसपोर्ट बिजनेस की डिमांड काफी है शहर व गाँव में. अगर आप ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू कर सकते है ट्रांसपोर्ट बिजनेस में आमदनी मन मुताबिक है ये आप के बिजनेस करने के तरीके पर निर्भर करता है.
4. कंप्यूटर ट्रेंनिंग सेंटर– दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर व इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ज्यादातर काम कंप्यूटर के माध्यम से की जाती है ऐसे में अगर किसी को नॉलेज नहीं है तो आप को कंप्यूटर ट्रेंनिंग सेंटर के मदद से सभी प्रकार के ज्ञान देना है और बात करे बच्चों की तो कोरोना के बाद से ऑनलाइन क्लासेज भी दी जाती है.
अब बहुत से माता व पिता अपने बच्चों को अच्छी ज्ञान हर चीज के विषय में देना चाहते है. ऐसे में कंप्यूटर ट्रेंनिंग सेंटर का भी बहुत बड़ा योगदान होता है तो अगर आप शुरू करना चाहते है तो आप कंप्यूटर ट्रेंनिंग सेंटर अच्छे ज्ञान वाले टीचर के साथ शुरू करें। कंप्यूटर ट्रेंनिंग सेंटर का काम समाज में जागरूकता फैलाने का काम हैं.
5. डीजे का बिजनेस
बिहार में अगर डीजे के बिजनेस के बारे में और उसकी स्कोप की बात करे तो ऐसा कोई शादी विवाह नहीं है जिसमे डीजे न बजता हो. डीजे का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को करीब 5 लाख निवेश करना होगा। जिसके बाद आप हर महीने करीब 30000 कमाएंगे और बात करे शादी विवाह सीजन की उसमे आप 200000 कमा लेंगे बहुत ही आसानी से. डीजे बिजनेस एक प्रोफेशनल बिजनेस में से एक है इसमें आप अपने टैलेंट व अपने हिसाब से कमा सकते है. दोस्तों अगर आप को डीजे बजाने में मन लगता है जरुरी शुरू कीजिए।
दोस्तों हमने यहाँ Best Business Ideas For Bihari- बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे? इसके बारे में बताया है. हमारे साथ ऐसे ही बने रहे.
इन्हे भी पढ़े- Mobile Se Paise Kaise Kamaiye-20 से 30 हजार जल्दी कमाए