Bijli Pole Hatane Ke Liye Application, बिजली पोल कैसे हटाए, Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe, बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, घर के बाहर से बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन, घर के सामने से बिजली पोल कैसे हटाए, बिजली खंभा/पोल हटाने हेतु पत्र, घर के सामने बिजली का पोल है तो कैसे हटवाएं?, 15 साल पुराना बिजली का खम्भा कैसे हटाएं?, Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe, घर के बाहर से बिजली खम्भा हटाने का सही तरीका क्या है?
Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe:-दोस्तों, क्या आप को पता है? हम सब के घरों तक आसानी से बिजली लाने के लिए बिजली के पोल यानि खम्बों का उपयोग होता है. इसके बाद ही, हम सभी के घरो तक बिजली आ पाती है. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जिसके बाद हमें अपने घर के बाहर से बिजली के खम्बें को हटाने की जरुरत होती है. क्योकि जब भी कोई बिजली का खम्बा लगता है उसके ठीक 10 साल या 15 साल के बाद वो झुकने लगता है.
जिसके बाद से बिजली के पोल का गिरने का डर बना रहता है और हमेशा डर रहता है की किसी तरह का घटना या कोई बड़ा नुकसान न हो, इसके बाद से हमें बिजली के पोल को हटाने के लिए हमें बिजली के दफ्तर में पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन दे कर दरखास करना पड़ता है. मित्रों, आज के अपने इस आर्टिकल में बिजली के पोल को हटाने के लिए जो एप्लीकेशन का प्रयोग होता है हम उसके बारे में बात करेंगे व सभी जानकारी भी आप तक सांझा करेंगे.

घरों के बाहर से बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Ghar Ke Bahar Se Bijli Pole Kaise Hataye/ Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe
दोस्तों बिजली विभाग के तरफ से गाँव गाँव और शहर में भी बिजली का नया कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग बिजली लाइन के लिए पोल लगा रही है. लेकिन आज समय कुछ ऐसी जगह होती है जहाँ पर अगर एक बार पोल लग जाये तो उसे हटाने की आवयशयक पड़ (Ghar Ke Bahar Se Bijli Ka Pole Kaise Hataye) जाती है. जैसे कि किसी पेड़ का बीच में आना अथवा घर बनबाते समय बिजली के तार नजदीकी होने के कारण बिजली के खम्बों को हटबाने की जरुरत होती है.
लेकिन जब हमें खम्बों को हटबाने की जरुरत होती है तो बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर पोल को हटबाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर के जमा करना पड़ता है. क्योकि बिजली विभाग के नियम के अनुसार अगर आप की एप्लीकेशन प्राप्त होगी उसके बाद ही पोल हटाने के लिए अनुमति दी जाती है. इसलिए सबसे से पहले पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन में नाम, पता, पोल हटाने का कारण आदि लिखकर बिजली विभाग के कार्यालय में जमा करवानी पड़ती है इसके बाद से उनके कर्मचारी पोल हटाने का काम करते है.

बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe
Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Form:- बिजली विभाग से सभी प्रकार की शिकायत करने के लिए हमें कार्यालय में जाकर लिखित में एप्लीकेशन देनी पड़ती है इसके बाद ही विभाग के अफसर के माध्यम से कार्य पर कार्यवाही की जाती है. इसी बीच हमें अपने घर के बाहर से पोल हटवाना है तो हमे बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर एक सादे कागज में अपना नाम, पता, और पोल हटाने के लिए कारण लिखना व मोबाइल नंबर के साथ एक प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड एड्रेस प्रूफ के साथ जानकारी देनी है.
इसके बाद एप्लीकेशन में आज की तारिक यानि जिस दिन आप एप्लीकेशन लिख रहे है वो दिनांक और अपना हस्ताक्षर करके जमा करवा दे उसके बाद विभाग से सम्बंधित अधिकारी के द्वारा एप्लीकेशन और हस्ताक्षर के आधार पर आपके घर के बाहर से बिजली के खम्भों के हटाने के लिए आधिकारिक आदेश जारी करेंगे, उसके बाद आप के घर के बहार से बिजली के पोल को हटाकर कोई दूसरे जगह नए पोल के साथ लगा देंगे.
घर के बाहर से बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन व उसके साथ अन्य जानकारी
आर्टिकल किसके बारे में लिखा गया है | घर के बाहर से बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें |
आर्टिकल का उदेश्य | घर के बाहर से बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन के लिए सही जानकारी |
बिजली पोल कि शिकायत कैसे करें | टॉल फ्री नंबर 1800-180-6045 या 1912 |
बिजली पोल कि कुल लम्बाई कितनी होती है | 8 मीटर या 9 मीटर या अधिकतम 11 मीटर में बिजली पोल होती है ये अलग अलग की लम्बाई के आते है |
बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन पत्र PDF | Bijli Pole Hatane Hetu Aavedan PDF |
Update | 2023 में लिखा गया |
घर के सामने से बिजली पोल कैसे हटाए | Ghar Ke Samne Se Bijli Pole Kaise Hate/ Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe
मित्रों अगर आपके घर के सामने या घर में मोड़ पर आप की जमीन पर बिजली का पोल लगा है और उसके वजह से आप को या आप के परिवार को समस्या हो रही है तो आप आसानी से नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस, कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत लिखित में लिख कर जमा करवा सकते है. बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन भी लिख कर दे सकते है.
बिजली का पोल हटाने के लिए आपको बिजली विभाग के कार्यालय में एप्लीकेशन जमा करवानी है साथ में आपको एप्लीकेशन में बिजली विभाग का नाम, अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन की दिनाक, हस्ताक्षर और बिजली का खम्भा हटाने के लिए समस्या का पूरा विवरण लिखना है इसके बाद विभाग द्वारा उचित कार्यवाही करके आपके घर या जमीन पर लगे खम्भे को हटा दिया जायेगा.
सबसे पहले बिजली का पोल हटाने के लिए आपको बिजली विभाग के कार्यालय में एप्लीकेशन लिख कर जमा करवानी है साथ में एप्लीकेशन में ही आप को अपना नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन लिखने का दिनांक, हस्ताक्षर, बिजली का खम्भा हटाने के लिए कारण लिख कर जमा करवा दे. उसके बाद विभाग के तरफ से आप के एप्लीकेशन के समस्या के माध्यम से कार्यवाही कर के समस्या का हल जरूर करेंगे.
बिजली पोल को हटाने Ke Liye Application कैसे लिखे | बिजली खंभा/पोल हटाने हेतु पत्र/ Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe
सेवा में,
प्रबंधक महोदय
बिजली विभाग,
मुजफ्फरपुर( बिहार)
विषय: बिजली पोल हटाने के लिए पत्र!
महोदय
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम जगरनाथ सिंह मेरा घर बसौली पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 24 की गली नंबर 5 में रहता हु. मेरे घर के ठीक सामने बिजली का पोल है जो काफी समय से लगा हुआ है. जो मेरे घर के सामने होने के वजह से गाड़ी निकलने के कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है.
इस कारण कई गाड़ी/वाहन के पोल से टकरा जाने के कारण अक्सर बड़ा नुक्सान हो रहा है जिसके लिए मैं इस पत्र के मदद से आप को अपनी समस्या सांझा कर रहा हु मैं आप से निवेदन कर रहा हु की मेरे घर के सामने से बिजली का पोल जल्द से जल्द हटाने का प्रयास करे. हम आपकी इस तरह की मदद के लिए बहुत बहुत आभारी होंगे।
(धन्यवाद)
नाम:- जगरनाथ सिंह
बसौली (ग्राम पंचायत)
गली नं.- 5
मोबाईल नंबर: —– 9781XXXXXXX
बसौली(बिहार)
Bijli Pole Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe In English | Application For Removal Of Electric Pole In House Front Side
To
Manager sir
Electricity Department,
Basauli,(Bihar)
Subject: Removal Of Electric Pole In House Front Side
Respected Sir/Madam
I am Jagarnath Singh and my house is located on street number 5 and ward number 24 its under Basauli panchayat. Due to being right in front side of my house. due to the collision of the vehicle with the pillar, there can be a big loss daily. For the people’s safety, please remove Electric Pole On House Front Side as soon as possible.
Thank You
Name: Jagarnath Singh
Village: Basauli(Bihar)
Ward No- 24
Street No- 5
Mobile Number- 9781XXXXXXX
Basauli, Bihar
घर के सामने बिजली का पोल है तो कैसे हटवाएं?
अगर आपके घर के सामने बिजली पोल है और आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप बिना किसी रुकावट के अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर बिजली के पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन जमा करवाए वे पोल को हटाने में आप की मदद करेंगे.
घर के सामने से बिजली के पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
दोस्तों, आपको अपने घर के पास से बिजली के पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन में बिजली विभाग का नाम, और अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन लिखने का दिनांक, हस्ताक्षर और बिजली का खंभा हटाने के समस्या का पूरा विवरण यानि जानकारी आप क्यों हटाना चाहते है?.लिखना है इसके बाद विभाग के और से कार्यवाही करके आपके घर या जमीन पर लगे बिजली के खम्भे को जल्द से जल्द हटा दिया जायेगा.
15 साल पुराना बिजली का खम्भा कैसे हटाएं?
अगर आपके घर के बाहर बिजली तार पहुंचाने वाले पोल पुराना होकर गिरने की स्थिति में है तो आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर के सूचित करें इसके बाद पुराना खम्भा/पोल हटाकर नया लगा दिया जाएगा इसके बाद आप की परेशानी दूर हो जाएगी.
घर के बाहर से बिजली खम्भा हटाने का सही तरीका क्या है?
आप अपने क्षेत्र के नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर पोल से समन्धित जानकारी दे यानि परेशानी क्या है? हटाने के लिए एप्लीकेशन में पूरी जानकारी को भरके जमा कर दे इसके बाद विभाग से जुड़े कर्मचारी यानि लाइन मैन बिजली का खम्भा हटा देंगे.
बिजली के पोल को हटाने के लिए वीडियो के माध्यम से मदद
दोस्तों, आप को यहाँ इस आर्टिक्ल में बिजली पोल को हटाने के लिए जानकारी व एप्लीकेशन, बिजली पोल को हटाने के लिए एप्लीकेशन, घर के सामने से बिजली का खम्भा कैसे हटायें और भी जानकारी को यहाँ पर अपडेट किया है जिसके मदद से आप बिजली का खम्भा आसानी से हटवा सकते है. अगर आप को इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों से व जो इस प्रॉब्लम में है उस तक शेयर जरूर करें।
इन्हे भी देखें-ट्रेडिंग क्या होता है / Trading Se Kaise Kamaye