बाइक का रख रखाब कैसे करें | Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare

By | September 9, 2022

बाइक का रख रखाब कैसे करें | Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare:-दोस्तों चाहे आप के पास कोई भी बाइक हो या कार उसे हमेशा सर्विस और रख रखाब की जरुरत होती है. नई गाड़ी खरीदना तो आसान है लेकिन उसका रख- रखाब और उसके हेल्थ को ठीक रखना उतना ही मुश्किल होता है क्योकि उसके लिए हमे पैसे खर्च ना पड़ता है. दोस्तों आज के समय में बाइक लेने के बाद या फिर कार लेने के बाद समय -समय पर उनकी सर्विस करवानी होती है. आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले है जिसके माध्यम से आप की कार या बाइक बिलकुल सही और दुरुस्त रहेगा.

Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare
Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare

बाइक का रख रखाब कैसे करें | Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare:-

  • इंजन (Engine) के साथ Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare

आप जब भी अपनी बाइक की सर्विस करवाने का मन बना लेते है तो इंजन को ठीक रखने के लिए समय समय पर सर्विस के साथ Carburettor (कार्ब्युरेटर) और वॉल्ब की सफाई अच्छे से जरूर कराएं. आप की बाइक 2000 किलोमीटर पार कर जाती है तो उसके बाद दोबारा से कार्ब्युरेटर को साफ़ करवाएं.

बाइक की स्पार्क प्लग का भी विशेष ध्यान रखे. यदि आप के पास फॉर स्टोक बाइक है तो आप हर 5000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल दे. हमारे आस पास बहुत से लोग है जो अपनी बाइक को ठीक से ख्याल नहीं रख पाते है लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है.

सोचिये आप कहीं जा रहे है और आप की बाइक अचानक बंद हो जाती हैं. वहां पर आप मैकेनिक को ढूंढ रहे है लेकिन मैकेनिक नहीं मिल पा रहा है स्पार्क प्लग अगर ख़राब हो जाये तो बाइक स्टार्ट नहीं होती है इससे स्टार्टिंग की प्रॉब्लम रहेगी तो इसलिए स्पार्क प्लग बदलना जरुरी है.

  • इंजन ऑयल (Engine Oil) के साथ Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare

किसी भी बाइक या कार का इंजन ऑयल उसका जरुरी हिस्सा होता है. हमे इसलिए इंजन ऑयल का देखभाल करना जरुरी होता है ताकि बाइक बेहतर परफॉरमेंस दे. हमे अपनी बाइक से बेहतर परफॉरमेंस लेने के लिए अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही तय समय पर इंजन ऑयल बदलना भी जरुरी है. बाइक के इंजन आयल के लेवल को हमेशा चेक करते रहना चाहिए और ये भी देखना चाहिए कही से इंजन आयल लीक तो नहीं है.

जब भी आप अपनी बाइक को मैकेनिक के पास सर्विस के लिए लेकर जाते है तो हमेशा इंजन आयल को आप अपने सामने ही चेंज करवाए. अगर आप अपने सामने इंजन ऑयल को चेंज नहीं करवाते है तो हो सकता है आप का मैकेनिक पुराना या लोकल ब्रांड का इंजन ऑयल को आप की बाइक में डाल दे. हमेशा आप अपने नज़र के सामने ही इंजन के ऑयल को चेंज करवाएं.

आप की बाइक में इंजन ऑयल पुराना या लोकल ब्रांड का मैकेनिक रख देगा तो आप की गाड़ी अच्छी परफॉरमेंस नहीं देगी. इससे आप की बाइक का इंजन की लाइफ कम हो जाएगा.

  • एयर फिल्टर( Air Filtar)

एयर फिल्टर भी बाइक का जरुरी हिस्सा है. अपनी बाइक के एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करवाते रहें. एक सही समय पर बाइक के एयर फिल्टर को साफ़ करवाना हमारा काम है. जब भी हम अपनी बाइक को चलाते है तो जब बाइक अपना काम कर रही होती है तो बाहर से हवा लेकर फिल्टर करता है (एयर फ़िल्टर) का यही काम होता है तो एयर फ़िल्टर का जरूर ख्याल रखें.

  • क्लच (Clutch)

जब भी बाइक आप चलाते है तो क्लच का सही इस्तेमाल करने आना चाहिए क्योकि क्लच का सही इस्तेमाल नहीं होगा तो आप की बाइक कभी भी परफॉरमेंस नहीं देगी. आप को पता होना चाहिए कब -कब क्लच का प्रयोग करना चाहिए. आप के नजर के सामने बहुत से लोग होते होंगे जो बाइक चलाते समय क्लच को पकड़ कर बाइक चला रहे होते है. ऐसा करने से बाइक के इंजन पर बुरा असर परता है तो बाइक चलाते समय क्लच का उपयोग कम व सही समय पर करें.

  • ट्रांसमिशन(Transmission)

बाइक के चैन को हर हफ्ते व 500 किलोमीटर पर साफ़ करें. चैन पर लगे डस्ट को साफ़ करें. चैन ब्रश के मदद से या फिर आप पैट्रोल से बाइक के चैन को साफ़ कर सकते हैं. चैन को ज्यादा टाईट न करवाये और ज्यादा ढीला भी न रखें. बाइक के चैन को मध्यम टाईट रखें. चैन की समय पर चेक करते रहें और चैन को हमेशा बाइक के एजेंसी या सर्विस सेंटर से ही नया लगवाएं.

  • टायर (Tyre)

बाइक के टायर को हमेशा चेक करते रहे व उसकी प्रेसर को सही रखे इससे आप की बाइक हमेशा स्मूथ चलेगी. बाइक के पहियों में अच्छे ग्रिप के डिजाईन वाला ही टायर का इस्तेमाल करें इससे बाइक पर लोड कम पड़ेगा.

  • बैटरी (Battery)

बाइक के बैटरी को समय पर साफ करते रहे. अगर बैटरी को साफ़ नहीं करेंगे तो उस पर कार्बोर्न लग जायेगा. जिससे बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. बैटरी को हर 3 साल में बदल दे.

हमने आज के आर्टिकल में आप सभी को बताया कैसे आप बाइक का रख रखाब कैसे करें | Bike Ka Rakh Rakhab Kaise Kare इसके बारे में बताया हिंदी में तो हमारे साथ बने रहे.

इन्हे भी पढ़े-

Sali Ko Patane Ka Tarika- 5 तरीका 100% गारंटी के साथ

2022 में Bhabhi Ko Kaise Pataye Formula

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *