DD Free Dish me New Channel Add Kaise Kare: यदि आप फ्री डिश लगा चुके है और अगर आप कोशिश कर रहे है (DD free Dish ) पर नए चैनल ऐड करने के लिए और आप को DD फ्री डिश पर चैनल ऐड करने नहीं आ रहा है तो ऐसे में हम आप को बताएँगे की कैसे DD फ्री डिश में कैसे चैनल ऐड होगा वो भी Full स्टेप के साथ पूरा प्रोसेस तो आप हमारे साथ बने रहिये.
हमारे देश में almost 50% ऐसे लोग है जो अपने घरो में टीवी में फ्री डिश का इस्तेमाल करते है क्योकि इसको लगा लेने से हमे हर रिचार्ज या केबल ऑपरेटर को पैसे देने की जरुरत नहीं है.

भारत सरकार का फ्री डिश सर्विस है. क्या आप फ्री Dish लगा चुके है और आप को समझ नहीं आ रहा है की डीडी फ्री डिश पर नए चैनल कैसे ऐड करे और उससे सम्बंदि और जानकारी सर्च कर रहे है तो ये महत्वपूर्ण आर्टिकल आप के लिए DD Free Dish me New Channel Add Kaise Kare informaion अपडेट किया है.
आज भारत में करीब 50% के लोग फ्री डिश कनेक्शन का इस्तेमाल करते है क्योकि इनके पास पैसे वाले चैनल देखने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे में ये लोग फ्री डिश देख कर अपना मनोरंजन करते है. यदि आप फ्री डिश लगा चुके है खुद से और अधिक चैनल नहीं देख पा रहे है तो अपने सेट टॉप बॉक्स का सेटअप करे.
क्योकि फ्री डिश में New channel को ऐड करना बहुत ही आसान है. इस आर्टिकल में आप DD Free Dish Add करने का तरीका पुरे स्टेप के साथ आप समझ सकते है.
जाने डीडी फ्री डिश में न्यू चैनल ऐड कैसे करें/ DD Free Dish me New Channel Add Kaise Kare
यहाँ हम आप को बताएँगे डीडी फ्री डिश में नए चैनल लाने के लिए क्या करना होगा. आप को बता दे की सब से पहले आप अपने रिमोट से सेट टॉप बॉक्स को Autoscan/Retune करे. डीडी फ्री डिश के बॉक्स को ऑटो स्कैन कैसे करे है जाने यहाँ ये बहुत ही आसान है कोई परेशानी वाली बात नहीं है. तो देखे DD Free Dish New Add Kaise Kare?
DD Free Dish New Add Kaise Kare करे स्टेप 1.
सबसे पहले आप रिमोट में ‘MENU’ के ऑप्शन वाले बटन को दबाये। बटन दबाने के बाद टीवी स्क्रीन पर आप को मेन्यू का सेटअप दिखाई देगा.
स्टेप 2. फिर EDIT PROGRAM को सेलेक्टे करे और उसके बाद ok का बटन दबाये.
स्टेप 3. उसके बाद आप के टीवी स्क्रीन पर ‘NEW’ ओपन होगा.
स्टेप 4. फिर ‘DELETE All PROGRAM’ पर क्लिक कर के ‘OK’ का बटन दबाये.
स्टेप 5. जब आप ये सब प्रोसेस को कर लेंगे तो सभी चैनल हट जायेंगे.
स्टेप 6. आप अब अपने हिसाब से नए चैनल को अपने सेट टॉप बॉक्स ऐड करने के लिए ‘MENU’ बटन दबाये.
स्टेप 7. फिर आप ‘PROGRAM SETUP’ को सेलेक्ट कर के OK पर क्लिक करे रिमोट से.
स्टेप 8. अब ‘AUTO SCAN’ के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये फिर OK पर क्लिक कीजिये.
step 9. उसके बाद फिर टीवी स्क्रीन पर NEW MENU दिखाई देगा.
स्टेप 10. अपने रिमोट को देखे ध्यान से उस पर राइट एरो बटन पर क्लिक करे उसके बाद करो के बटन को प्रेस/दबा कर ‘SCAN MODE’ के ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 11. उसके बाद ‘FREE’ वाले ऑप्शन को ‘ALL’ में बदलकर ‘OK’ पर क्लिक जब कर देंगे तो सभी प्रोसेस हो चुके होंगे.
सभी स्टेप करने के बाद आपके टीवी स्क्रीन पर AUTO SCAN सभी स्टेप पुरे हो जायेंगे और आपके (DD Free Dish) पर और चैनल पहले से कई ज्यादा देखने को मिल जाएंगे.
डीडी फ्री डिश कैसे प्राप्त करे?
आप अपने नजदीकी डिश के शॉप या मोबाइल के शॉप पर जाये. आप को इन दूकान से आसानी से मिल जायेगा आप को कहना होगा ‘डीडी फ्री डिश’ चाहिए.
डीडी फ्री डिश कितने में मिलेगा?
करीब 800 तक मिल जायेगा.
डीडी फ्री डिश में कितने चैनल है?
करीब 91 चैनल है.
डीडी फ्री डिश में चैनल देखने के लिए कितना सिग्नल आना चाहिए?
करीब आप को 52 से ऊपर रखना होगा सिग्नल को क्योकि जब आप हमारे बताये सिग्नल रखेंगे तो टीवी पर वीडियो नहीं रुकेगा.
इन्हे भी पढ़े:-
- गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस | Rural Area Business Idea In Hindi
- Mobile Se Paise Kaise Kamaiye-20 से 30 हजार जल्दी कमाए
उसके बाद, आप अपने (DD Free Dish) पर नए चैनल को देख कर मनोरंजन कर सकते है. हमने ये इनफार्मेशन आप सभी के लिए ही अपडेट किया है क्योकि बहुत से लोगो को चैनल ऐड करने में दिक्कत हो रही थी. आप को सभी स्टेप इसमे समझ आ गया है तो हमे कमेंट कर के बताये.