Dimpal Singh Biography in Hindi: डिंपल सिंह आज के समय में एक लोकप्रिय स्टार में से एक है, जो काफी समय से भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रही है. डिंपल सिंह मुख्य रूप से अपने डांस और स्टाइल ये लिए प्रसिद्ध है. लगभग, भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी गायक के साथ काम करती है और कभी कभी गायको के साथ भोजपुरी गानो में आवाज भी देती है.
डिंपल सिंह बहुत ही फेमस एक्ट्रेस में से एक है और भोजपुरी इंडस्ट्री में करीब 4 साल से काम कर रही है. डिंपल सिंह का जन्म 26 मार्च 1998 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था. उनकी उम्र अभी 24 साल है और 25 साल की मार्च में हो जाएगी। डिंपल ने बहुत ही कम उम्र में भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दी थी और आज वह बहुत फेमस हो चुकी है.
Dimpal Singh Biography in Hindi

डिंपल सिंह की जीवनी / Dimpal Singh Biography in Hindi
भोजपुरी सिंगर और डांसर, एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा नाम बना चुकी है अपने काम से और लगभग 10 गानो में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नजर आ चुकी है.
Dimpal Singh Biography in Hindi
डिंपल सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के रूप में किया, बाद में उनको अलग अलग गायको से गानो में काम करने के लिए ऑफर्स आने लगे. फिर उन्होंने सिंगिंग लाइफ को छोड़ कर इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर शुरू की और ऐसे ही उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गयी.
डिंपल सिंह का जन्म 26 मार्च 1998 को उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था. डिंपल ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई बलिया से की और आगे की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की. डिंपल सिंह ने आगे की पढ़ाई, सीनियर एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया।
डिंपल सिंह का परिवार और कितने भाई, बहन है
अगर बात करें, उनकी परिवार के बारे में तो उनके परिवार में माता पिता के बाद एक भाई और एक बहन है और वह उत्तर प्रदेश के बलिया में रह रहे है. 2021, में डिंपल सिंह ने दिल्ली में घर बना लिया है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहती है.
डिंपल सिंह को इंडस्ट्री में काम करने के लिए उनके परिवार के लोग ने काफी मदद की. हमेशा उनको मोटीवेट भी करते थे. डिंपल सिंह बचपन के दिनों से गायकी में काफी रूचि रखती थी और आज काफी नाम कमा चुकी है.
अगर, बात करे उनकी आने वाली फिल्म की तो बहुत ही जल्द डिंपल सिंह के अपने ऑफिसियल चैनल से ट्रेलर रिलीज़ होगी।
डिंपल सिंह करियर
डिंपल सिंह अपनी डांसिंग करियर की शुरुआत से ही अपने डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती है. आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस में से एक है.
डिंपल सिंह ने काफी गानों में गाना गाया जैसे की खेलाबे पियवा सौतिन के, होली में भतार धोका दिया। ये सब गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी हिट भी हुए है.
2023 में डिंपल सिंह ने पवन सिंह के साथ काम किया, जिस गीत का नाम ‘5 के नाचे’ ये गीत बहुत धूम मचा रहा है. अभी तक इस गाने को 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
डिंपल सिंह सुपर हिट गाना
डिंपल सिंह रोचक बातें
- डिंपल सिंह हिंदी के बाद इंग्लिश और भोजपुरी में बोलना पसंद करती है.
- डिंपल सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में कम उम्र की एक्ट्रेस में से एक है.
- डिंपल सिंह ने इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए अपने मेहनत से एक अलग पहचान बनाई।
- वह पवन सिंह और गुंजन सिंह की बेस्ट फ्रैंड है.
- वह खेसारी लाल यादव के साथ भी काम कर चुकी है जो की जाने मानें सिंगर है.
- वह इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन लोगों से कॉन्टेक्ट है.
डिंपल सिंह नेट वर्थ
डिंपल सिंह 1 करोड़ रुपये कमा चुकी है और एक गीत में डांस करने के लिए 5 Lakh फीस लेती हैं.
डिंपल सिंह पर्सनल डिटेल्स
- नाम: डिंपल सिंह
- निकनेम: डिंपल
- उम्र: 25 साल
- हाइट: 5 फीट 6 इंच
- वेट: 52 किलोग्राम
- होब्बीएस: डांसिंग, एक्टिंग
- बॉयफ्रेंड नाम: पता नहीं
- रिलेशनशिप: पता नहीं
दोस्तों, हमने डिंपल सिंह के बारे के जानकारी प्रदान की है हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें।
इन्हे भी पढ़े-
- Dimpal Singh Biography in Hindi
- Mahi Shrivastava Biography, माही श्रीवास्तव बायोग्राफी व पर्सनल डिटेल्स
- Mahima Singh Biography In Hindi, Income Source, Height, Weight, Networth, Husband, Debut Song
- Anisha Pandey Biography In Hindi | Anisha Pandey Kon Hai?
- Akanksha Dubey Biodata In Hindi | भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे कौन हैं?