गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस: हेलो दोस्तों, क्या आप अभी किसी शहर में रह कर कोई काम कर रहे हैं. शहर के दुनिया से अलग होना चाहते है और अगर कोई आईडिया खोज रहे है की गांव में रह कर कोई बिजनेस करने के लिए तो आप को हम बता देते है. आप के लिए कौन सा बिजनेस सही होगा।

गांव में रह कर बहुत ही कम लागत में शुरू करे जो हम बता रहे है इससे आप को मोटा कमाई होगा। ये कुछ टॉप 10 गांव में चलने वाला बिजनेस है जिससे आमदनी आप की अच्छी होगी।
आज के समय में गांव के लोग खुद का बिजनेस कर के खुद का बॉस बनना चाहते है किन्तु बिज़नेस करने से डरते है क्योकि उनके पास अपना कोई लागत नहीं है अगर है भी तो उनके घर वालो के पास है जैसे पिता, भाई, माँ इत्यादि.
लेकिन हमारे इस इनफार्मेशन को पड़ने के बाद, आप को अच्छा आईडिया मिल जायेगा उसके बाद आप कम लागत में कोई छोटा बिजनेस करके काफी पैसा कमा सकते है वो भी गांव में रहते हुए.
बहुत से लोगो के पास कोई लागत नहीं होता और अगर होता है तो कोई आईडिया नहीं मिलता। ऐसे में हम आप को गांव में रहते बिजनेस से पैसे कमाने के तरीके बताएँगे।
अगर आप गांव में अपने परिवार के साथ रह कर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े. यहाँ हम स्माल बिजनेस करने का आईडिया बताएँगे जिससे आज तक सभी लोगो को फायदा ही फायदा हुआ है.
गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस (Rural Area Small Business Idea)
आप गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप को कोई नियमों का कोई चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. आप हमारे लिस्ट के अकॉर्डिंग कम इन्वेस्टमेंट का बिजनेस शुरू करे और बहुत कमाई कर सकते है जिससे आप के सभी जरुरत पुरे होंगे।
1. राशन दूकान व किराना स्टोर
किराना स्टोर तो एक ऐसा बिजनेस है जो गांव में सबसे ज्यादा चलता है. किराना स्टोर की दूकान से सभी लोगो को कुछ न कुछ खरीदना होता है जैसे की दाल, चावल, तेल इत्यादि।
इसलिए, गांव में किराना स्टोर खोलना फायदे का सौदा है. गांव में किराना स्टोर कम से कम 10000 की लागत में इस बिजनेस को खोल कर कमाई कर सकते है. यह घर पर भी खोल सकते है.
2. मोबाइल रिचार्ज की शॉप
आज के समय करीब 90% लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है. ऐसे में आप गांव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते है. ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल रिचार्ज की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें किसी दूसरे शहर जाना पड़ता है. ऐसे क्षेत्रों में मोबाइल रिचार्ज की दूकान सबसे ज्यादा चलेगी। इसके साथ ही दूकान में ग्राहक की मांग पर बहुत सी चीजें को रख भी सकते है जो आसानी से बिक भी जायेगा।
रिचार्ज के दूकान से आप अच्छी कमाई कर सकते गांव में एयरटेल, जिओ व बीएसएनएल के रिचार्ज पर आप को अच्छी कमाई होगी। गांव में रहते हु दूकान के माध्यम से आप को JIO POS LITE और AIRTEL Thanks App के मदद से हर रिचार्ज पर 5% तक कमीशन आप आसानी से कमा सकते है.
3. ब्यूटी पार्लर की शॉप
गांव के इलाको में ये आईडिया महिलाओ के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योकि महिलाओ को अच्छा पहनना और अच्छा दिखना ज्यादा पसंद है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर में तरह -तरह के फेसिअल और हेयर राउंडिंग के लिए मशीन, लिपस्टिक, ऑय ब्रो के लिए धागा व फेसिअल किट रख कर शॉप खोलना सबसे लाभकारी बिजनेस है. ये तो सबसे कम खरच वाला बिजनेस है और इसमें मुनाफा भी ज्यादा है. इस बिजनेस से आप खूब पैसा कमा सकते है.
4. कोचिंग क्लास
कोचिंग क्लास एक ऐसा बिजनेस है जिसे गांव या शहर कही भी शुरू कर सकते है. आप को अगर अच्छा ज्ञान है किसी विषय में तो इससे अच्छा बिजनेस हो ही नहीं सकता है. गांव में बहुत से बच्चों के माता व पिता अपने बच्चों को एक अच्छा ज्ञान देना चाहते है ताकि उनका बच्चा पढ़ लिख कर एक नेक आदमी बने कोई बेहतर नौकरी लेकर। आप कोचिंग क्लास के मदद से बेहतर शिक्षा और ज्ञान दे सकते है.
महामारी के बाद से तो ऑनलाइन कोचिंग क्लास के बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ चुकी है. बस आप को इस बिजनेस को करने के लिए अच्छा जगह खोजना होगा जहा शांति हो और बच्चो को समझ आये. इसके लिए आप को एक बोर्ड और वाइट मार्कर की आवशयकता होगी और ऑनलाइन पढ़ना चाहते है तो इसके लिए एक बेहतर मोबाइल जिसका अच्छा कैमरा हो ये सब होना जरुरी है.
5. ब्लॉग्गिंग करके
ब्लॉग्गिंग ऐसा एक प्लेटफार्म है जिस के मदद से एक प्रोफेशनल बिजनेस मैन बन सकते है. ये माने तो, यह छोटा बिजनेस है बड़े मुनाफा के साथ क्योकि इसे शुरू करने के लिए आप को किसी टॉपिक पर लिखना होगा जानकारी देना होगा। ये माने आप जैसे की हमारे ब्लॉग से ये जानकारी ले रहे है ये ब्लॉग्गिंग वर्क है.
अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और आप को लिखना पसंद भी है तो आप इसे स्टार्ट कर सकते है. आप को ये स्टार्ट करने करने के लिए आप को किसी कंपनी से सब से पहले एक ब्लॉग नाम यानि डोमेन अपने हिसाब से रखना होगा और उसके बाद होस्टिंग लेना होगा। इंटरनेट में ऐसी बहुत सी कंपनी है जो आप को शुरू के दिन के लिए कम पैसो में होस्टिंग देगी।
आप को एक ओपन सोर्स ब्लॉग बनाने के लिए करीब 5000 इन्वेस्ट करने होंगे। उसके बाद आप ब्लॉग बना कर और उसके सब सेटिंग एंड प्लगइन(यानि सॉफ्टवेयर) इनस्टॉल करके के अपने किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर SEO करके आप अपनी आर्टिकल में मदद से जानकारी दे सकते है.
सब सेटिंग करने के लिए आप इंटरनेट से जानकारी ले सकते है और जब करीब 50 आर्टिकल पब्लिश कर देंगे। उसके बाद आप को Adsense application को apply करना होगा जब वहा से आप का एप्लीकेशन approve हो जायेगा तब आप की इनकम स्टार्ट हो चुकी होगी। इसके मदद से आप गांव में रह कर इनकम कर सकते है.
6. पानी पूरी व गोल गब्बा बिजनेस
आज के समय में लोग पानी पूरी ज्यादा पसंद करते है चाहे महिला हो या पुरुष यानि दोनों पसंद करते है. आप पानी पूरी के बिजनेस में प्रति दिन 500 रूपया गांव में लगा कर उसका दो गुना कमा सकते है. आज बहुत से लोग है जो इसको बनाना जानते है अपना खुद का बिजनेस कर चुके है. महामारी समय के बाद जो लोग अपने घर गए है वो अपना खुद का बिजनेस करके एक अस्थाई जगह सेट हो चुके है.
ये बिजनेस आप के बनाने के तरीके और उसके टेस्ट पर निर्भर करता है की दूकान कितना चलेगा। आप बिजनेस को कितना आगे ले जायेंगे आप पर निर्भर करता है.
7. टायर पंचर शॉप
अक्सर हम कही जा रहे होते है जब हमारी गाड़ी का टायर जब पंचर हो जाता है तो हम पंचर बनाने के लिए पंचर वाले को ढूंढ ते है. ये शॉप अगर किसी ऐसे जगह खोला जाये जहा रोड ज्यादा चले यानि जहा आवा जाहि ज्यादा होता है. उस लोकेशन पर आप खोल कर मोटा कमाई कर सकते है. अगर दूकान वहा और कोई दूसरा नहीं है तो आप मन मुताबिक ठीक थाक पैसे ले सकते है. आप को पंचर बनाना आता है और इसका ज्ञान है तो आप एक टूल बॉक्स और हबा मशीन खरीद कर कमा सकते है.
8. पापड़ बिजनेस
अगर आप के पास पापड़ बनाने की ज्ञान है और बनाना जानते है तो कम पैसो में इसे कर सकते है. इसे शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं चाहिए आप घर पर रह कर ही शुरू कर सकते है. आप अपने पापड़ को किराना स्टोर में बेच सकते है आस पास इलाको में जहाँ तक आप जा सकते है. टेस्ट जितना अच्छा होगा उतना ही मार्किट बनेगा और पैसे का मुनाफा होगा। अगर पापड़ बना सकते है तो आज ही शुरू कीजिये मुनाफा बहुत है.
नया बिजनेस कौन सा करे 2022?
आप 2022 में ब्लॉग्गिंग, कोचिंग का बिजनेस कर सकते है
आज के समय कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
आज के समय आप अगर प्रोफेशन बिजनेस करना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग कर सकते है यानि अपनी वीडियो के मदद से पैसे कमा सकते है बहुत से रस्ते है कमाने के जैसे YouTube, Instagram पर पोस्ट करके।
12 महीने चलने वाला बिजनेस?
कोचिंग पढ़ा कर
इन्हे भी पढ़े:
जो भी हमने अपने ब्लॉग में शेयर किया है ये सब गांव में चलने वाला बिजनेस है. इसको शुरू कर के आप खुद के दम पर पैसे कमा सकते है वो भी गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. अगर हमारा ब्लॉग इनफार्मेशन आप को अच्छा लगा तो शेयर कीजिये अपने दोस्तों में newsdekh.com
हम अपने ब्लॉग को बहुत एक इनफार्मेशन साइट बनाना चाहते है. आप क्या अमीर बनना चाहते है और इसके बारे में कुछ अच्छी आदते जाने देखिये यहाँ ‘अमीर बनने के लिए आदते‘.