IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे का मैच ऑनलाइन कहा देखे?

By | August 14, 2022

IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe: Check full coverage where to watch online (IND vs ZIM ODI) Series 2022 Live Steaming and telecast Hindi me. यहाँ पर जाने IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe?

India vs Zimbabwe के बीच क्रिकेट मैच बहुत जल्द शुरू होने वाला है जो तीन वनडे मैच के सीरीज के अकॉर्डिंग खेला जायेगा. India vs Zimbabwe मैच के सीरीज जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टीडियम में खेले जायेंगे. इस मैच के लिए खिलाड़ी बहुत जी तोड़ प्रैक्टिस कर रहे है. India vs Zimbabwe मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टीडियम में मैच 12: 00 PM (भारतीय समय के अनुसार) को शुरू होंगे, जिसके लिए दर्शक बहुत दिनों से इंतज़ार कर रहे है.

IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe:-India vs Zimbabwe मैच के सीरीज जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टीडियम में खेले जायेंगे.

वैसे तो भारत और जिम्बाब्वे ODI SERIES के मैचों का लाइव (डीडी स्पोर्ट्स) चैनल, सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. फिर भी हम आप को बता देते है इसके अलावा IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe हम बता देते है मैच आप कहा पर आप देख सकते हैं.

IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe:-

भारत और जिम्बाब्वे के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट व स्टीमिंग किया तो जायेगा ही फिर भी आप इस मैच को (डीडी स्पोर्ट्स) चैनल, सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर भी बहुत ही आसानी से देख सकते है.

वो भी बिना किसी रूकाबट के आप को बता दे सोनी स्पोर्ट्स पर देखने के लिए आप को इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके बिना आप मैच नहीं देख सकते हैं. आप सब टीवी पर DD sports पर और मोबाइल पर sony live पर देख सकते हैं.

यदि आप इंटरनेट पर ये ढूंढ रहे है की कैसे मैच देखे India vs Zimbabwe ODI Series 2022 तो इसके बहुत से तरीके है. बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे है जैसे ‘IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe’ इंटरनेट पर तरीके तो है बस तरीके का आप को पता होना बहुत जरुरी है इसके बिना असंभव है. हमारे तरीके से आप फ्री में India vs Zimbabwe ODI Series देख सकते है और जहाँ पर आप लाइव क्रिकेट का लाइव मैच देख कर लुत्क उठा सकते हैं.

IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe:-

आप इंडिया और जिम्बाब्वे का मैच बिलकुल फ्री में देख सकते है अपने मोबाइल पर और मैच इन लाइव टीवी एप्प पर भी देख सकते है इसके बारे में आप को बता ही देते है IND vs ZIM Ka Live Match Kaha Dekhe 2022 में आप फ्री में देख सकते हैं.

JIO TV

अगर आप जिओ के यूजर है तो आप अपने मोबाइल से जिओ टीवी पर मैच फ्री में देख सकते है. मैच देखने के लिए आप को गूगल के प्ले स्टोर से आप को जिओ टीवी हॉटस्टार एप्प आप को डाउनलोड करना होगा ये एप्प प्ले स्टोर से फ्री में मिल जायेगा.

जब आप जिओ टीवी डाउनलोड कर लेंगे तो आप को अपने जिओ नंबर से लॉग इन करना होगा. फिर आप को हॉट स्टार पर भेज दिया जायेगा जहाँ से आप फ्री में मैच को देख सकते हैं.

THOP TV PRO

थोप टीवी पर एक लाइव टीवी एप्प है जहाँ से कोई भी फ्री में मैच को देख सकता है यहाँ पर यूजर वेब सीरीज, टीवी सीरियल, मूवीज इत्यादि फ्री में देख सकता हैं. यहाँ से आप टीवी के सभी स्पोर्ट्स चैनल को देख सकते है. थोप टीवी प्रो का एक खास बात है कोई भी फ्री में सब कुछ दे सकता है जैसे की वेब सीरीज, सीरियल, मैच आदि.

ये कुछ अपने प्राइवेसी के कारन प्ले स्टोर पर नहीं उपलब्ध है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है आप थोप टीवी प्रो को इसके ऑफिसियल साइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

ANDRO TV

अन्द्रो एप्प एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप सिर्फ एक क्लिक से फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है. यहाँ पर मैच स्टार्ट होने से 10 मिनट ठीक पहले लाइव स्टीम किया जाता है. हम आप के जानकारी के लिए बता दे गूगल पर नहीं मिल सकता हैं. इस एप्प पर क्रिकेट मैच देखने के लिए आप को DD स्पोर्ट्स या Sony Ten 3 सर्च कीजिए. उसके बाद आप मैच का मजा ले सकते हैं.

INDIA STREAM

इंडिया स्ट्रीम भी एक लाइव क्रिकेट टीवी एप्प है. जो हमारे देश के सभी मैच जो कही पर भी होते हैं उसका लाइव स्ट्रीम करता है. यह एप्प भी आप को गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योकि इसका अपना कोई प्राइवेसी हैं. इंडिया स्ट्रीम को आप इसके ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये फ्री एप्प है.

PIKASHOW

पिकाशो ये बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध लाइव टीवी ऐप्प है जिसमे आप को दुनिया के 300 से भी ज्यादा टीवी के चैनल देखने को आसानी से मिलते है वो भी फ्री में. यहाँ से आप अनलिमिटेड मतलब बहुत ज्यादा कंटेंट अपने अकॉर्डिंग फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं . ये एसडी क्वालिटी में फ्री में देता हैं.

इस प्लेटफार्म से आप इंडियन प्राइमर लीग और बड़े बड़े टूर्नामेंट जो होते है वो भी फ्री में देख सकते है. इसके इतने सर्विस सभी लोगो को दीवाना बनाती हैं.

इसकी सब से बड़ी बात ये है की ऑरो एप्प की तरह ये साईनप करने के लिए बिलकुल नहीं कहती है सब से खास बात ये ही हैं.

HD Streamz

यह एक फ्री लाइव मैच टीवी ऐप है जो फ्री में लाइव मैच को दिखता हैं. ये ऐप बहुत कम स्पेस मोबाइल में लेता हैं. HD Streamz गूगल के प्ले स्टोर पर नहीं है लेकिन आप इसे HD Streamz ऑफिसियल साइट पर जा के डाउनलोड फ्री में कर सकते हैं. बहुत से यूजर इस ऐप के मदद से 100 + लाइव टीवी चैनल को देख सकते है जैसे की कलर्स टीवी और जी टीवी व सोनी टीवी इत्यादि. यहाँ से और चैनल को देख सकते है जिनको हॉट स्टार में नहीं शामिल किया गया है इसके सब से खास बात यही हैं.

RTS TV

आरटीएस टीवी एक बहुत नामी ऐप है में स्ट्रीमिंग करता हैं. यहाँ से फ्री में कोई क्रिकेट लवर फ्री में मैच देख सकता हैं. आरटीएस टीवी से आप फ्री में टी20, वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच तथा सभी मैच जो इंडिया के है आप आसानी से देख सकते है इस आप को आप ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

हमने अपने आर्टिकल में आप को बता दिया है की कैसे और कौन से तरीके से आप मैच को देख सकते हैं. हम से जुड़े रहे धन्यबाद!

इनके भी पढ़े:-

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *