हेलो दोस्तों, क्या आप का बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में हैं और आप अपने Indian Bank का Account Statement कैसे निकाले इसके बारे में जानना चाहते हैं?
तो ऐसे में हम आप को अपने ब्लॉग के इनफार्मेशन में बताएँगे की कैसे आप बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट स्टेटमेंट को घर बैठे निकल सकते हैं. इंडियन बैंक के खाता धारक कई तरीकों से अपने आकउंट के स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं. आप का इंडियन बैंक में अकाउंट है तो अपने मोबाइल के हेल्प से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकल सकते हैं. हम आज आपको अपने इस आर्टिकल के मदद से ये बताएँगे की Indian Bank का Account Statement कैसे निकाले.

Indian Bank का Account Statement कैसे निकाले
अगर आप बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है और आप को स्टेटमेंट निकालने में परेशानी हो रही है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े. Indian Bank के खाता धारक कई तरीको से अपने आकउंट का पूरा स्टेटमेंट निकल सकते हैं. क्या आप Indian Bank का Account Statement कैसे निकाले इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यहाँ हम आप को हमारे इस आर्टिकल में 3 अच्छे तरीके के बारे में बताएँगे जिसके मदद से आप स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग के मदद से कैसे इंडियन बैंक का स्टेटमेंट निकाले?
यदि आप इंडियन बैंक का इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप एक सरल तरीके से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं. अपने अकाउंट का फुल स्टेटमेंट देखने के लिए हमारे दिए गए सभी स्टेप को पढ़े और ध्यान दे.
स्टेटमेंट के लिए आप पहले इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट पर जाएं:-
- वेबसाइट पर जाये या क्लिक कीजिये लिंक पर https://www.indianbank.net.in/jsp/startIB.jsp
- साइट पर जाने के बाद आप अपना लॉगिन डिटेल्स को भर कर अपने अकाउंट को लॉगिन कीजिए।
- इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके My Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- उसके बाद Statement of accounts पर क्लिक करके देखे.
- अगले स्टेप में फिर आप Date Range पर सेलेक्ट करे की आप को कितने कितने दिनों का बैंक स्टेटमेंट चाहिए अपने हिसाब से Date Range के ऑप्शन को फिल करे.
- लास्ट, में जब भर कर Ok कर देंगे तो आप के डिवाइस में इंडियन बैंक का आकउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा उसके बाद आप देख सकते हैं.
IndOASIS ऐप्प से इंडियन बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले
आप अगर अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए इंडियन बैंक के IndOASIS मोबाइल ऐप का उपयोग करते है तो आप भी बहुत ही सरल तरीके से अपने मोबाइल से इंडियन बैंक के बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं.
- पहले अपने मोबाइल में IndOASIS – Indian Bank Mobile Banking ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करे फ्री में मिल जायेगा.
- उसके बाद आप बैंकिंग के लिए जरुरी इनफार्मेशन को अपडेट करे.
- इनफार्मेशन फिल करने के बाद लॉग इन करे उसके बाद Accounts पर पर क्लिक करे.
- अपने अकाउंट के स्टेटमेंट के लिए Date Range ऑप्शन को भरे कब से कब तक चाहिए आप को और उसके बाद स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते है तो फाइल फॉर्मेट चुन कर डाउनलोड करे.
ईमेल से इंडियन बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट कैसे देखे
ईमेल से इंडियन बैंक के अकाउंट के स्टेमेंट के लिए ये भी तरीका बहुत ही सरल हैं और अच्छा हैं. आप को स्टेटमेंट के लिए इंडियन बैंक के साइट पर विजिट करके वह कैप्चा कोड भरना है और ईमेल पर बैंक का स्टेटमेंट मिल जायेगा.
- ईमेल से अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए सब से पहले आप को https://apps.indianbank.in/emailstatement/ विजिट करना होगा.
- अपना खाता का नंबर और कैप्चा कोड को भर के सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आप का जो नंबर बैंक के लिंक होगा उस नंबर पर आप को एक OTP आएगा। उस OTP को डालकर Validate के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आप अपने स्टेटमेंट के अवधि जैसे कब से कब तक चाहिए और उसके बाद आप अपनी अकाउंट में जो ईमेल लिंक है उसे कन्फर्म करे.
- कुछ देर बाद आप के अकॉउंट का स्टेटमेंट आप के ईमेल पर आ जायेगा.
नोट:-
इंडियन का अकाउंट स्टेटमेंट का पासवर्ड अकाउंट नंबर होता हैं सही डिटेल्स को भर के आप स्टेटमेंट देख सकते हैं.
इस पोस्ट में हमने आप को बताया कैसे आप घर पर बैठे Indian Bank का Account Statement कैसे निकाले. आशा करते है आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट आसानी से निकल लेंगे. धन्यबाद!
ये भी पढ़ना चाहिए: