इंदू सोनाली का जीवन परिचय के साथ- Indu Sonali Biography In Hindi

By | January 22, 2023

Indu Sonali Biography In Hindi: इंदू सोनाली भोजपुरी जगत की सबसे पुरानी प्लेबैक सिंगर में से एक है जो पिछले 20 साल से भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रही है. इन्हे लोग भोजपुरी गानों में आइटम गीत के लिए जानती है. इंदू सोनाली (Singer Indu Sonali Biography) ने अब तक 300 से ज्यादा भोजपुरी के सुपरहिट फिल्मों और 50 संगीत वीडियो एल्बम के लिए अपनी आवाज में गाना गया है.

इनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के शीर्ष पार्श्व संगीतकारों में शामिल है जिन्होंने अपने आवाज के दम पर इंडस्ट्री को आगे ले जाने का काम किया है. इंदू सोनाली की संगीत शैली एक दम भारतीय संगीत जैसी ही है और लॉन्ग इन्हे संगीत को खूब पसंद भी करते है.

इनके बहुत से गाने सुपरहिट भी हुए है. आज के समय भी इनके संगीत का जादू कायम है. इन्हे भोजपुरी इंडस्ट्री के परफेक्ट लेडी वुमन के रूप में जाना जाता है. खबर के मुताबिक इनको वॉइस(Voice) आइकन सिंगर भी कहा जाता है. इनका हर गाना बहुत ही काम समय में बहुत ही ज्यादा वायरल हो जाता है.

उनका एक गाना बहुत ही सुपर हिट हुआ उस गाने का नाम कुछ यु था ‘कहिया लेके आइब, बैंड बाजा’ जो यूट्यूब पर जमकर वायरल हुआ था और लोगो ने खूब पसंद भी किया. इसके अलावा भी इंदू के बहुत सारे गानों ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाया है.

Indu Sonali Biography In Hindi & Career Details, Images

इनके कुछ ब्लॉक बस्टर गाने जैसे कहां जइबा नजरिया लड़ाई के, लहरिया लूट ए राजा और उठा देब लहंगा आदि बहुत ही नाम कमा चुकी हैं. लहरिया लूट ए राजा गीत लोग आज भी शादी विवाह में बजाते है इनके इस गीत की कोई तोड़ ही नहीं है. इंदू सोनाली के गाए हुए गाने रिलीज होते ही पर्दे व इंटरनेट पर धूम मचाना शुरू कर देते हैं.

ऐसा अभी तक नहीं हुआ है कि ये गाने बस दो चार दिनों चलने हैं बल्कि लहरिया लूट ए राजा और उठा देब लहंगा गीत तो आज तक शादी विवाह व अन्य समारोह में बजते है. इंदू सोनाली इंडस्ट्री में शानदार अनुभव के साथ म्यूजिक के बड़े बादशाह के रूप में काम कर रही है जैसे की पवन सिंह व खेसारी लाल यादव.

Indu Sonali Biography In Hindi

इंदू सोनाली का जन्म 27 सितंबर 1980 को बिहार के भागलपुर में हुआ था और इनकी प्रारंभिक शिक्षा जिला स्कूल भागलपुर से हुई. इंदू सोनाली की स्नातक यानि (12th) की पढ़ाई ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से हुई. इंदू भोजपुरी जगत के सबसे पढ़े लिखे प्लेबैक सिंगरों में से एक हैं और आज के समाय वे इंडस्ट्री के रानी के रूप में जानी जाती है जो अपनी आवाज से सब को अपने बस में कर चुकी है.

Indu Sonali Biography,Singing Career

इन्होने अपनी करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में की भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताई न बियाह कब होई के जरिए शुरू की थी जो साल 2005 में सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक पार्श्व गायिका के रूप में अपनी शुरुआत की थी इसके बाद इंदू का करियर दौर शुरू हुआ. कुछ समय बाद, साल 2016 में उन्होंने संगीत निर्देशक दामोदर राव के साथ एकल भक्ति एलबम स्वरांजली रिकॉर्ड की थी जो बहुत ही ज्यादा वायरल हुई.

इन्हे भी पढ़े जरूर:- डिंपल सिंह की जीवनी / Dimpal Singh Biography in Hindi

इसके बाद से इंदू का नाम लोगो ने लेना शुरू किया और बहुत से गीत गाने के लिए उनको चांस मिलना शुरू हुआ. भोजपुरी म्यूजिक में इनके गाने खूब बजने वाले गीत जैसे रेल गड़िया चलाते हैं बलमवा, लहरिया लूटे ए राजा, कहां जाइब ए राजा नजरिया लड़ाई के आदि गीत ने खूब प्रसिद्धि बटोरी और पब्लिक ने इनके सभी गीत को आशीर्वाद देकर सुपरहिट किया.

कुछ समय पहले इनका एक गाना ‘राते दिया बुताके पिया क्या क्या किया ‘ जो की भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ है. इन्होने इस गीत को फीमेल प्लेबैक सिंगर के रूप में गाया था. इनका यह गाना सबसे ज्यादा सुना जाने वाले गानों में से एक है. इसको यूट्यूब पर 350 मिलियन से भी ज्यादा बार तक देखा जा चूका है. भोजपुरी जगत के बड़े स्टार जैसे की पवन सिंह और खोसारी लाल यादव जैसे लगभग सभी भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर के साथ फीमेल प्लेबैक सिंगर के रूप में काम कर चुकी हैं और आज भी काम कर रही है.

इंदू सोनाली के सुपर हिट गीत कौन से है.

  1. पंडित जी बताई ना बियाह कब होई (2005)
  2. रेल गड़िया चलाए बलमुआ (2015)
  3. लहरिया लूट ए राजा (2007)
  4. कहां जइब राजा नजरिया लड़ाइके (2007)
  5. राते दिया बुता के पिया (2017)
  6. पांडे जी का बेटा हूं (2018)
  7. हमारे पतिदेव जी (2019)
  8. दिया गुल कर (2017)
  9. डिबरी में रहुए ना तेल (2019)
  10. आव ना चोली में रंग डलवाल (2015)
  11. डाला जानी रंग (2018)
  12. छोड़ के ससुराल चली जाएब जे नइहरवा (2019)
  13. सौतिनिया के चक्कर में (2016)
  14. जुग जिय तु ललनवा (2011)
  15. समान चुनमुनिया (2016)
  16. विवाह गीत (2011)

इंदू सोनाली सुपर हिट वीडियो गीत

दोस्तों हमने यहाँ पर Indu Sonali Biography In Hindi यानि इनसे जुड़ी जानकारी दी. हमारे साथ बने रहे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *