Jubba Sahni Park Entry Timing/ जुब्बा सहनी पार्क एंट्री टाइमिंग / जुब्बा सहनी पार्क Ticket Fees, जुब्बा सहनी पार्क इतिहास

By | September 24, 2022

Jubba Sahni Park Entry Timing– हेलो दोस्तों कैसे है आप सब, आज हम आप को मुज़फ़्फ़रपुर का सबसे फेमस जुब्बा सहनी पार्क के बारे में आप को बताएँगे। जुब्बा सहनी मुज़फ़्फ़रपुर का सबसे फेमस पार्क में से एक हैं. अगर आप अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, व वाइफ और दूसरे तरह के दोस्तों के साथ आना चाहते है तो आप यहाँ पर आ सकते हैं. जुब्बा सहनी पार्क की ख़ास बात ये है की ये पार्क बच्चों व नए युग के लड़को व लड़कियों के लिए बेस्ट हैं।

Jubba Sahni Park Entry Timing
Jubba Sahni Park Entry Timing 10: 30 am से 08: 00 pm

Jubba Sahni Park Entry Timing, जुब्बा सहनी पार्क एंट्री टाइमिंग / जुब्बा सहनी पार्क Ticket Fees, जुब्बा सहनी पार्क इतिहास

अगर आप यहाँ आने की प्लान कर रहे है तो बिना किसी डर के यहाँ आ कर अपने दोस्तों व गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय के साथ साथ अच्छे पलों को अपने दिल व फ़ोन में कैप्चर कर सकते है। अगर बात करे हम जुब्बा सहनी में आने व जाने की टाइमिंग की तो ये पार्क सोमबार से रविवार तक खुला रहता हैं।

जुब्बा सहनी पार्क का इतिहास/ Jubba Sahni Park Itihaas

मुज़फ़्फ़रपुर की बेमिसाल खूबसूरती में जुब्बा सहनी पार्क की अहम भूमिका रहती हैं। 30 दिसंबर 1991 को श्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा इस पार्क का उद्घाटन किया गया था और स्वतन्त्रता सेनानी अमर शाहिद जुब्बा सहनी के श्रद्धांजलि के तौर पर रखा गया। इस पार्क को बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया हैं. जुब्बा सहनी पार्क का देख रेख का काम मुज़फ़्फ़रपुर नगर पालिका कर रही हैं।

अभी के समय पार्क के प्रवेश करने के लिए केवल 10 रपये रखा गया हैं. जुब्बा सहनी पार्क के बाहर 2 पहिया मोटर साइकिल व 4 पहिया कार के लिए पार्किंग की सुबिधा भी हैं। पार्क में छोटे बच्चों के लिए शुल्क व निशुल्क दोनों तरह के झुलाओ भी उपलब्ध हैं. यहाँ बच्चे फ्री में झूला झूल सकते है तो आप जरूर आये अपने बच्चों को लेकर।

जुब्बा सहनी पार्क सभी उम्र के लोगो के लिए है यहाँ पर बच्चे, बूढ़े, जवान लड़के व लड़किया, प्रेमी जोड़े व लड़को के दोस्तों के लिए हैं. शहर के लाइफ से दूर सभी यहाँ अपने अच्छे पलों को बिताने के लिए आते हैं। कुछ दिनों से यहाँ मुज़फ़्फ़रपुर के लोकल म्यूजिक ग्रुप के बच्चे यहाँ अपनी म्यूजिकल स्टाइल को लोगो के सामने पेश कर रहे है ऐसे में लोग उनकी म्यूजिकल गीत को बहुत अच्छे से सुन कर समझने की कोशिश भी करते हैं। दोस्तों अगर आप मुज़फ़्फ़रपुर आते है तो एक बार जरूर जुब्बा सहनी पार्क आये पार्क के आस पास ही बड़े बड़े शॉपिंग मॉल व पिज़्ज़ा शॉप भी उपलब्ध हैं।

जुब्बा सहनी पार्क एंट्री टाइमिंग/ Jubba Sahni Park Entry Timing-

जुब्बा सहनी पार्क सोमबार से रविवार समय 10: 30 am से 08: 00 pm तक खुला रहता हैं।

जुब्बा सहनी पार्क फ़ोन नंबर

जुब्बा सहनी पार्क +918409220516

दोस्तों हमने यहाँ जुब्बा सहनी मुज़फ़्फ़रपुर के पार्क के बारे में बताया अगर आप को आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करके हमें बताएं।

इन्हे भी पढ़े दोस्तों- बिहार से नेपाल कैसे जाएं / How to Reach Nepal From Bihar- Bihar Se Nepal Kaise Jaye In Hindi

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *