आखिर खुद की वेबसाइट कैसे बनाएँ/ 2023 में Khud Ki Website Kaise Banaye

By | January 19, 2023

2023 में Khud Ki Website Kaise Banaye- वेबसाइट कैसे बनाएँ?-दोस्तों, आप सभी के मन में एक सवाल जरूर उठता होगा आखिर खुद की वेबसाइट फ्री में कैसे बनाएँ? तो हम बता दे. आज के समय इंटरनेट नाम के कीड़े को कौन नहीं जानता है. इसके द्वारा हम कोई भी जानकारी किसी भी विषय में जान सकते है. वहीं जो जानकारी हमे प्रदान करती है उसको सर्च इंजन कहते हैं. सर्च इंजन हमे एक अच्छा और सही जानकारी वेबसाइट के द्वारा प्रदान करती है.

सर्च इंजन पर जो भी जानकारी है वो किसी ने तो लिख कर पब्लिश किया ही होगा। सर्च इंजन के मदद से जो जानकारी हम प्राप्त करते है उसे वेबसाइट कहते है. जी हाँ दोस्तों मैं जिस information source की बात कर रहा हूँ उसे वेबसइट कहते हैं. आज के information में Khud Ki Website Kaise Banaye इसके बारे में बात करेंगे।

2023 में Khud Ki Website Kaise Banaye

लेकिन हमेशा लोगो के मन में एक सवाल जरूर उठता होगा की खुद की website फ्री में कैसे बनती है. इसका एक आसान सा जवाब है ही नहीं क्योंकि website को बनाने के लिए step by step फार्मूला होता है जिसके मदद से आप वेबसाइट को आसानी से बना सकते है. और इसे समझने के लिए आप को वेबसाइट कैसे बनती है हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके बिना आप वेबसाइट को नहीं बना सकते है.

अगर आप daily इंटरनेट user है. इंटरनेट यूजर होने के नाते आप को अभी तक आप को बहुत से वेबसाइट दिखें होंगे लेकिन क्या आप को मालूम है की वेबसाइट कैसे बनते है और कैसे बना सकते है. यदि पता नहीं है तो टेंशन मत लीजिये आप को सही ज्ञान देने के लिए ही तो हमने इस आर्टिकल को लिखा है इसके मदद से आप खुद की वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में जान सकते हैं.

# Khud Ki Website Kaise Banaye

इसलिए आज हमने सोचा वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में ज्ञान दे. क्या पता किस मोड़ में आप को कुछ नया सिखने को मिल जाए. तो चलिए शुरू करते है और website कैसे बनाते है के बारे में सही जानकारी के साथ जाने।

#Website- (वेबसाइट क्या है)और Khud Ki Website Kaise Banaye

कोई भी website web pages का collection होता है (web pages: ऐसे documents जिनको user के माध्यम से access किया जाता हो उसे वेबसाइट कहते है). जो की आप अपने सामने देख रहे है. एक web page वही होता है जिसे आप स्क्रीन पर देख रहे है जब आप एक web address को type करते है या किसी link पर click करते हैं. एक web page में कोई भी प्रकार का information हो सकता है जिसमे text, color, graphics, animation, और sound मुख्य रूप से होते है.

जब आप को कोई भी अपने page का web addreess देता है तब generally ये उस website का home page होता है. इसके माध्यम से आप को ये पता चलता है उस वेबसाइट में क्या है और वेबसाइट किस टॉपिक पर आर्टिकल के माध्यम जानकारी प्रदान करता है. उस होम पेज से आप अगर चाहे तो अलग अलग contents के sections को पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. एक वेबसाइट में बहुत सारे pages होते है ये website के owner पर निर्भर करता है की उस वेबसाइट से visitors को क्या-क्या प्रदान कराना चाहता है. अक्सर किसी भी वेबसाइट में ज्यादा information होते हैं.

#आखिर लोग website पर visit kyo करते है?

आमतोर पर ये देखा गया है की लोग मुख्यरूप से दो कारणों के कारण किसी भी websites को देखना पसंद करते है.

  1. user को अपने जरुरत की information की तलाश रहती है. वो कुछ भी हो सकता है जैसे student अपने study से related जानकारी जानना चाहे। या job की तलाश में बेरोजगार रोजगार खोज रहा हो वेबसाइट के मदद से, या कोई किसी product की सही price चेक कर रहा हो, या कोई lover जैसे की लड़का या लड़की कोई शायरी की खोज कर रहा हो.
  2. मान लीजिये, कोई एक task को complete करने के लिए visitors को एक latest new मोबाइल की तलाश है अपने लिए use करने के लिए, या online discussion में भाग लेने के लिए जानकारी खोज रहा हो.

इसमें जो मुख्य 2 बात है. कोई भी वेबसाइट अपने लिए नहीं होता है ये केवल दुसरो के लिए जानकारी को प्रदान कराने के लिए होता है.

यदि आप website बना रहे है तब content अपने लिए नहीं बल्कि अपने website के visitor के लिखिए और क्या चाहिए visitors को ऐसा करने से आप के website की पॉपुलैरिटी बड़े आराम से बढ़ेगी.

वेबसाइट कैसे बनाएँ?/ Khud Ki Website Kaise Banaye

एक बार आप ने अगर website design कर लिया उसके बाद बात आता है वेबसाइट को launch करें। अगर आप को ये पता नहीं है की website को place किया जाता है. और आखिर कैसे वेबसाइट internet में host किया जाता है ये सब सभी जानकारी आप को बड़े आराम से सीखना पड़ेगा.

दोस्तों, ये बात तो आप जानते ही होंगे की किसी भी website को सुपरहिट करने के लिए उसका सबसे बड़ा role content का होता है क्योकि जिस तरीके से आप लिखेंगे. आप की वेबसाइट ठीक उसी तरह से market में grow करेगा. इसलिए अपने वेबसाइट को launch करने से पहले देख ले की website के main keywords आप के content के keywords से match करता है की नहीं।

तो चलिए जानते है की वेबसाइट कैसे बनाते है और क्या क्या process है.

1. एक डोमेन(Domain) का नाम रखे और Select करके Register करें

website को बनाने के लिए ऐसा domain का चयन करें जो किसी को भी बड़े आराम से याद रहे और बोलने में भी easy रहें. जो वेबसाइट का नाम उसके content से मैच करे आज के समय मार्किट में Top Level Domain आ गए है जैसे की .com, .edu, .org , .net etc.

हमेशा कोशिश यही करे की जो वेबसाइट आप launch करने वाले है तो Top Level Domain हो. Top Level Domain के मदद से आप की website internet पर जल्दी रैंक करेगा.

2. अपने Website के लिए सही और Trusted Web Hosting को ढूंढे और खरीदें

किसी भी website को launch करने के लिए सबसे बड़ा role होता है Web Hosting की जो आप के website को fast और smooth run कराएगी. आज के समय में बहुत सी कंपनी market में है जो आप को बहुत ही आसानी से Trusted Web Hosting provide कर देगी, बस आप को पैसे खर्च करने पड़ेंगे जैसे- Bluehost, Hostgator, Hostingraja, Godaddy आदि.

3. अपने Website के File यानि Categories की एक Backup Copy Ready करें

दोस्तों, launch करने वाली website की copy अपने पास रखें जिसे केवल आप ही देख और ईस्तेमाल website में एडिटिंग के लिए कर सकते है.

4. किसी भी एक Sitemap का सही तरीके से Use करें

वेबसाइट को sitemap एक ऊर्जा प्रदान करती है जैसे की आप के post या वेबसाइट को accurate गूगल में indexing कर सके. वेबसाइट के लिए Site Map एक तरह का collection होता है जो website के URL को easily गूगल में index करता है तो हमेशा site map जरूर बनाये.

वीडियो देखें

इन्हे भी पढ़े:- ट्रेडिंग क्या होता है / Trading Se Kaise Kamaye

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *