Mahi Shrivastava Biography:-दोस्तों आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) के बायोग्राफी के बारे में जो आप को कही और किसी के आर्टिकल में सही जानकारी नहीं मिलेगी इस लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
Mahi Shrivastava Biography, माही श्रीवास्तव बायोग्राफी व पर्सनल डिटेल्स
माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) एक भोजपुरी स्टार है जो बहुत ही कम समय में बहुत नाम कमा चुकी हैं. वैसे तो माही श्रीवास्तव ने अपने आप को भोजपुरी इंडस्ट्री में एक सफल स्टार के तौर पर पेश तो किया ही हैं लेकिन भोजपुरी गीत में सुपरस्टार गायक व एक्टर ‘पवन सिंह’ के साथ कमाल की एक्टिंग भी कर चुकी है और आने वाले दिनों में फिर पवन सिंह के साथ अलग- अलग गीतों में नज़र आएगी। आप Mahi Shrivastava Biography व जीवनी के बारे में जानना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

Mahi Shrivastava Biography
Mahi Shrivastava का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में एक छोटे से गाँव में हुआ. अगर हम माही श्रीवास्तव के पढाई और लिखाई के बारे में बात करे तो उन्होंने अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद मॉडलिंग करियर स्टार्ट किया। माही अलग ही तरीके से भोजपुरी इंडस्ट्री काम करने के लिए कोशिश करने लगी और कुछ समय के मेहनत के बाद माही श्रीवास्तव को काम भी मिले। उनका बचपन के दिनों से ही एक्ट्रेस बनने का सपना था जिसके लिए माही श्रीवास्तव खूब मेहनत भी किया करती थी.
Mahi Shrivastava Biography: माही के परिवार के बारे में बात करे तो उनका एक बड़ा भाई है जिनका नाम पारस श्रीवास्तव है और उनका बड़ा भाई उनको खूब सपोर्ट भी करते हैं. माही श्रीवास्तव के माता व पिता चाहते थे उनकी बेटी पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी करें. आज के समय उनके माता व पिता बहुत खुश है माही श्रीवास्तव के कामयाबी से और एक्ट्रेस को मोटीवेट भी करते हैं. माही अभी 24 साल की हैं.
Mahi Shrivastava Family
माही के परिवार में उनके माता व पिता के अलावा एक बहन व भाई भी हैं. भाई का नाम पारस हैं. माही के बड़े भाई टिक टॉक के समय से ही माही को खूब सपोर्ट करते है क्योकि वो टिक टॉक पर रील्स बना कर अपलोड करती थी. वैसे तो माही के माता जी को माही का रील्स बनाना पसंद नहीं था लेकिन उनके भाई के सपोर्ट करने के कारण उनकी माता कुछ नहीं कहती थी. आज के समय में माही श्रीवास्तव भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं.
Mahi Shrivastava Physical Status
Height | 5 Feet 5 Inches Approx. |
Weight | 52 Kg |
Hair Color | Black |
Eye Color | Black |
Skin Color | Fair |
Figure Size | 28-32-36 |
Mahi Shrivastava Instagram
माही श्रीवास्तव ने वीडियो बनाने के शुरुआत टिक टॉक से की थी लेकिन टिक टॉक के बंद हो जाने के बाद वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव है लोग उनकी सभी रील्स बहुत पसंद करते हैं. माही श्रीवास्तव इंस्टग्राम पर 2 मिलियंस फैन के साथ कनेक्ट हो चुकी हैं. माही के रील्स के वीडियो में उनके फेस एक्सप्रेशन को लोग खूब पसंद भी करते है शायद अपने इसी अदा से वो खूब फेमस हैं.
Mahi Shrivastava Social Media
Mahi_shrivastava866 | |
Youtube | Mahi Shrivastava |
Mahi Shrivastava Official |
Mahi Shrivastava First Superhit Album
माही श्रीवास्तव के फर्स्ट एल्बम की बारे में हम बात करें तो पहला गाना माही का पवन सिंह के साथ थी जिस गाने का नाम ‘पुदीना’ था. इस गाने ने माही श्रीवास्तव की जिंदगी रातो रात बदल दी. माही श्रीवास्तव के गाने पुदीना को 1 बिलियन से ज्यादा लाइक व व्यूज मिल चुके है और अब पुदीना एक्ट्रेस के नाम से भी जानी जाती हैं.
Mahi Shrivastava Boyfriend Or Not
माही श्रीवास्तव के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो वो एक सिंगल एक्ट्रेस है और ना की किसी के साथ किसी तरह के रिलेशनशिप में है और ना ही रहना चाहती हैं. फिलहाल माही श्रीवास्तव करियर बनाने में कोशिश कर रही हैं.
Mahi Shrivastava Hobbies
Favorite Hero | Raj Kumar Rao |
Favorite Heroine | Alia Bhatt |
Favorite Game | Cricket |
Favorite Player | Virat Kohli |
Favorite Dish | Rice, Bread |
Favorite | Red, Pink |
Favorite Bollywood Singer | Jubin Nautiyal |
Favorite Bollywood Female Singer | Neha Kakkar |
Favorite Bhojpuri Singer | Sharda Sinha |
Favorite Bhojpuri Hero | Pawan Singh |
माही श्रीवास्तव पुदीना वीडियो
इन्हे भी पढ़े: देखे-शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए | Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi