Mahima Singh Biography In Hindi, Income Source, Height, Weight, Networth, Husband, Debut Song

By | August 28, 2022

Mahima Singh Biography In Hindi:-दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में आप सब जानेंगे महिमा सिंह के बारे में जो भोजपुरी इंडस्ट्री में एक फीमेल एक्ट्रेस में से एक है. हम यहाँ Mahima Singh Biography, Income Source, Height, Weight, Networth, Husband, Debut Song और अधिक जानकारी आप सभी को देंगे तो हमारे साथ बने रहे.

Mahima Singh Biography In Hindi
Mahima Singh Biography In Hindi

Mahima Singh भोजपुरी जगत में एक जानी- मानी Actress में से एक हैं. महिमा सिंह अपने डांस स्टाइल और बॉडी की बनाबट के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं क्योकि उनके शरीर की जो बनाबट है दूसरे स्टार से बिलकुल अलग Feel कराती हैं. महिमा सिंह भोजपुरी गानों में खेसारी लाल यादव के साथ काफी बार नज़र आ चुकी हैं और दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री के परदे पर Cute couple के जैसा लगता हैं.

वह सोशल मीडिया जैसे इंस्टग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर अपने चाहने वाले के साथ कनेक्ट रहती हैं. महिमा सिंह ने इतने कम समय में एक अलग पहचान कैसे बनाया आइये जानते है तो उनके बारे में, हमारे साथ बने रहे.

Mahima Singh Biography In Hindi

एक्ट्रेस महिमा सिंह का जन्म 17 March 1997 को उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में हुआ एक मिडिल क्लास परिवार के घर. अगर उनके पढ़ाई के बारे में हम बात करे तो उन्होंने बेसिक एजुकेशन होमटाउन गाजियाबाद से पूरी की हैं और आगे की पढ़ाई कर रही हैं. महिमा सिंह का मन बचपन के दिनों से ही एक स्टार बनने का था. पढ़ाई के साथ साथ वो टिक टोक पर शार्ट वीडियो बना कर अपने वीडियो को Upload करती थीं.

जब हमारे देश में टिक टोक वैन हुआ तो वो बहुत निराश हुई और उसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के लिए वह कोशिश करने लगी. एक समय आया उन्होंने अपना कदम भोजपुरी इन्डस्ट्रो में एक वीडियो सॉन्ग के साथ रख दी जिस सॉन्ग का नाम था ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी‘. इस गीत के साथ उन्होंने भोजपुरी इंडसट्री में एक अलग पहचान बनाई ये सांग अंकुश राजा के साथ का था. लोगो ने कुंवारे में गंगा नहईले बानी‘ गीत को बहुत लाइक किया.

Mahima Singh Tiktok

पहली बार एक्ट्रेस महिमा सिंह ने वीडियो बनाने की शुरुआत टिक टोक से की थी. महिमा सिंह की टिक टोक वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा रही थी जिसके चलते उनसे 5 लाख लोग टिक टोक पर जुड़ चुके थे. इसी बीच भारत सरकार ने टिक टोक को वैन कर दिया.

महिमा सिंह का एक ही सपना था भोजपुरी इंडस्ट्री में एक पॉपुलर एक्ट्रेस बनना जो आज उनका ये सपना पूरा हो गया हैं. आज के समय में महिमा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. अभी तक महिमा सिंह बहुत गायको के साथ काम कर चुकी हैं.

Mahima Singh Instagram

जब भारत में टिक टोक वैन हो गया तब महिमा सिंह इंस्टग्राम पर वीडियो बनाने लगी. उनकी रील्स वीडियो भी लोग खूब पसंद कर रहे थे. महिमा सिंह के इंस्टाग्राम के अकाउंट में 3 लाख से ज्यादा Followers हैं और अपनी सारी अपडेट इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती हैं.

महिमा सिंह भोजपुरी की सबसे सुपरहिट मॉडल व डांसर है जो भोजपुरी इंस्डट्री में लगभग सभी सुपरस्टारों के साथ काम कर चुकी हैं और महिमा सिंह सभी सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन पर बहुत अच्छी भी लगती हैं क्योकि उनकी लम्बाई ठीक हैं.

Mahima Singh Social Media

InstagramMahima_singh68
YoutubeMahima Singh Official
Facebook PageMahima Singh
TwitterMahima Singh

Mahima Singh Family Members

एक्ट्रेस महिमा सिंह के परिवार में उनके माता और पिता के अलाबा एक छोटी बहन और एक छोटा भाई भी हैं. जिसे वह बहुत प्यार करती हैं. महिमा सिंह ने पहली बार जब अपने घर वालो को बताया की वह भोजपुरी लाइन में काम करना चाहती हैं तो उनके घर के लोगो ने साफ मना दिया.

मना करने की एक वजह थी उनके पिता चाहते थे वो एक सरकारी नौकरी करे. भोजपुरी Field में आने का उनका मन तो था ही पापा मना करते थे और माता महिमा सिंह का साथ देती थी. महिमा सिंह की माता उनको मोटीवेट करती थी. अपने माता के मोटिवेशन के कारण ही आज के समय महिमा सिंह एक सुपर हिट एक्ट्रेस हैं. आज उनके इस काम से उनके घर के लोग बहुत खुश हैं.

Mahima Singh Physical Status

Height5 Feet 6 Inch
Weight62 Kg
HairBlack
EyeBlack
SkinFair
Mahima Singh Figure Size{32-34-36}

Mahima Singh Boyfriend

अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में हम बात करे तो एक मीडिया इंटरव्यू के अनुसार वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है वह एक दम सिंगल है और अपने ड्रीम बॉय के आने का इंतज़ार कर रही हैं. कुछ टाइम पहले उनका नाम सिंगर गुंजन सिंह के साथ जोड़ा गया था लेकिन वो खबर अफवाह था. वह अभी सिंगल है और अपने लाइफ को मजबूत कर रही है इंडस्ट्री में ताकि आने वाला कल अच्छा हो सके.

Mahima Singh First Song

महिमा सिंह के पहली सुपरहिट सांग की बार करे तो उन्होंने अपना करियर ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी‘ से की थी. इस सांग को 590 मिलियन व्यूज मिले थे. इसकी सांग ने महिमा सिंह को रातो रात सुपर हिट एक्ट्रेस बना दिया. इस गाने को वायरल होने के बाद महिमा सिंह को ऑफर्स आने लगे और उन्होंने अभी तक बहुत से गानो में काम भी किया हैं.

Actress Mahima Singh Hobbies

 पसंदीदा हीरो शाहिद कपूर
 पसंदीदा एक्ट्रेस कयरा आडवाणी
 पसंदीदा मेल सिंगर अरिजीत सिंह
 पसंदीदा फीमेल सिंगर श्रेया घोसाल
 पसंदीदा रंग वाइट और ब्लैक
 पसंदीदा खाना साउथ इंडियन खाना जैसे कि इडली डोसा
 पसंदीदा खेल चैस
 पसंदीदा खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा
 पसंदीदा नोरा फतेही
 पसंदीदा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव

Mahima Singh Positive Facts

  • महिमा सिंह को इडली खाना पसंद हैं.
  • महिमा सिंह को गोवा और मनाली घूमना बहुत पसंद हैं.
  • महिमा सिंह को वीडियो शूट करना पसंद है और रील बनाना.
  • महिमा सिंह सिंगल है और कोई बॉयफ्रेंड नहीं हैं.
  • महिमा सिंह को खेसारी लाल के साथ काम करना पसंद हैं.
  • उन्हें शोपिंग करना भी पसंद हैं.
  • महिमा सिंह को छोटे कपड़े पहना पसंद हैं.

Mahima Singh Personal Number

Phone Number+91-9122XXX391
Whatsapp+91-90062XXX52

नोट: कोई भी स्टार अपना पर्सनल नंबर शेयर नहीं करता है क्योकि इससे जान को खतरा रहता हैं. अगर आप उनसे कांटेक्ट करना चाहते है तो हमने डिटेल्स अपडेट कि है आर्टिकल में जैसे की सोशल नेटवर्क अकाउंट उसके माध्यम से आप महिमा सिंह से कांटेक्ट कर सकते हैं.

Mahima Singh Short Details

 रियल नाम महिमा सिंह
 निकनेम महिमा
 जन्म 17 March 1997
 उम्र 25 साल
 पिता नाम सुरेन्द सिंह
 माता नाम नैना सिंह
 बहन नाम रेखा सिंह
  भाई नाम गोलू सिंह
 इनकम सोर्स डांसिंग, मॉडलिंग
 महीने की कमाई 50 हजार कम से कम
 नेट वर्थ 10 लाख

Mahima Singh Kon Hai?

महिमा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं.

Mahima Singh Kitna Kamati Hai?

महिमा सिंह 50 एक महीने में कमा लेती हैं.

Mahima Singh Ka Pahla Gana Kon Sa Tha?

पहला गाना उनका कुंवारे में गंगा नहईले बानी था.

Mahima Singh Ka Figure Kya Hai?

{32-34-36}

दोस्तों हमने महिमा सिंह के बारे में सभी जानकारी आप सभी तक दे दी हैं जल्द किसी दूसरे टॉपिक के साथ आएंगे थैंक्स।

इन्हे भी पढ़े-

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *