हेलो दोस्तों, आज हम अपने ब्लॉग में आप सभी को घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके तरीके बताएँगे क्योकि अब पहले समय नहीं है आज के समय हम बहुत ही एडवांस हो चुके है और इस समय सबकुछ possible है. क्या आप 2022 में Mobile Se Paise Kamana Chahte है? तो चलिए हम बता ही देते है मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में हम सब जानकारी step by step बताएँगे ताकि सभी जानकारी आप को अच्छे से समझ आये तो विस्तार करते है.

हमारे देश में लगभग 70-80% ऐसे लोग है जो मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और उनमे से केवल 10% ही ऐसे लोग है जो अभी तक यानि 2022 में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके जानते है. इनमे से कुछ ही ऐसे लोग है जो मोबाइल से लाखो रुपए अपने दिमाग से कमा रहे है.
आज के टाइम पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है. लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत भी करना पड़ता है. लेकिन फिर भी हमारी सभी जरूरते पूरी नहीं हो पाते लेकिन हम आपको ऐसा कुछ बताये की आप अपने फ्री टाइम में घर बैठे मोबाइल के मदद से हजारो रुपए कमा सकते है और वो भी कुछ खाली समय बिता कर.

इस को करने के लिए आप को ज्यादा विशेष ज्ञान की जरुरत तो नहीं परती है. लेकिन बढ़ती डिमांड के कारण पैसे कमाना इतना भी सब के लिए आसान नहीं है। लेकिन इस युग में दुनिया को बढ़ती डिमांड के कारण इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके पता चल चुके हैं.
अगर आप अभी नौकरी नहीं करते है और बिलकुल फ्री है, पढाई करते है, या काम के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम करने के फिराक में है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से रोज हजारो रुपए कमा सकते है. आज के समय ऐसे कई घर के लोग है जो मोबाइल से पैसे कमाने के एक से एक तरीके ढूंढ रहे है. मोबाइल के मदद से कमा भी रहे है. कुछ लोग जो अपने दोस्तों और रिस्तेदार में नहीं बताना चाहते है क्योकि वो नहीं चाहते है उनसे कोई आगे निकल जाये।.
Ghar Baithe Mobile Se Paise Kaise Kamaiye (20 से 30 हजार)| online paise kaise kamaye
आज के समय कोई भी कही भी आसानी से अपने मोबाइल से पैसे कमा सकता . बस सबको जरुरत है तो ज्ञान और दिमाग की क्योकि इस में सारा खेल दिमाग का होता है. हमारे नजर में ऐसे कई लोग है जो सिर्फ कुछ समय मोबाइल से काम करके अच्छी इनकम कर रहे हैं. अगर करने की जरुरत है तो इम्प्लीमेंट तो आप भी शुरू कीजिए.
अगर आप घर बैठे कमाने की सोच रहे तो ऑनलाइन इंटरनेट के मदद से आप अपने काम को पूरा कर सकते है. इसके लिए आप को इंटरनेट से जुड़े रहना होगा.
मोबाइल से पैसे कमाना आसान तो है और यदि कम समय में ज्यादा कमाना चाहते है तो आप को ज्यादा ज्यादा समय देना होगा. वैसे तो कई तरीके मिल जायेंगे, लेकिन एक सही तरीका मिलने में काफी समय लग सकता है जो की आप को एक लम्बे समय तक इनकम दे सकता है. तो आइए जानते है Mobile से पैसे कमाने के आसान तरीके के बारे में तो स्टार्ट करते है…
घर पर बैठ कर मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके:-
1.YouTube से पैसा कैसे कमाए
करीब 5 साल से वीडियो कंटेंट का क्रेज काफी बढ़ा हैं. इस समय ऐसा कोई नहीं होगा जो कोई वीडियो देखना पसंद ना करता हो. आज दुनिया के 80 % लोग इंटरनेट से जुड़ चुके है पूरी तरह से और वीडियो देखना सब से ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में कई लोग अपनी वीडियो मोबाइल से या अलग यंत्र से वीडियो बना कर मोटा कमाई कर रहे हैं. आप के पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप भी वीडियो बना कर मोटा कमाई कर सकते हैं .
YouTube पर वीडियो बना कर घर बैठे पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं और वीडियो के लिए यूट्यूब एक सबसे अच्छा बेस्ट पलटफोर्म भी हैं. आज के दौर में बहुत से ऐसे लोग है जो मोबाइल से वीडियो बना कर खूब सारा पैसे काम रहे हैं.
YouTube मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा व पहला तरीके हैं। वस आप को YouTube पर जा कर एक चैनल बनाना होगा. इसके बाद आप को अपने चैनल पर रोजाना वीडियो बना कर अपलोड करना होगा. जब आपके चैनल पर 1000 या उससे अधिक sabscriber और कम से कम 4000 घंटे पुरे हो जायेंगे तब समझ लेना आप पैसे कमाने के लिए लायक बन गये है.
2. Instagram से पैसा कैसे कमाए
भारत में आज के समय Instagram बहुत ही ज्यादा famous हो चूका है और तक़रीबन ज्यादातर लोगों के सेल फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प मिल ही जाता हैं. Instagram पर आसान तरीके से अपने शार्ट वीडियो बना कर पोस्ट कर सकते है और साथ में reels option पर जाकर दूसरे का वीडियो भी देखा जा सकता है। क्या आप को पता है मोबाइल जरिए इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं.
जी बिलकुल, Instagram पर आप हर महीने वीडियो पोस्ट करके हजारो रुपये की मोटी कमाई कर सकते हैं. Instagram पर पैसे कमाने के लिए कुछ कॉमन बाते को याद रखना परता है। आप काफी समय से Instagram चला रहे है और इसकी जानकारी है तो घर बैठे आपको मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका आपके लिए साबित हो सकता है.
इस पर अच्छी इनकम करने के लिए आपके अकाउंट में 1000 फॉलोवर्स कम से कम होने चाहिए. इसके बाद जो मेथड है आपको Reels वीडियो की पोस्ट बना कर डालना होगा. लोगो को आपके वीडियो पसंद आएगा तो वो आपके वीडियो को खूब लाइक करेंगे.
3. फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
फेसबुक आज के समय का सबसे पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म हैं जहाँ पर हम वीडियो बना कर अपने वीडियो को शेयर करते रहते है. लेकिन क्या आप जानते है फेसबुक पर भी वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है. अगर नहीं जानते है तो हम आप को बता ही देते है कैसे कमाया जा सकता है फेसबुक से (20 से 30 हजार) महीना आसानी से कमा सकते हैं.आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है, हमारे आस पास जो फेसबुक से अच्छी इनकम कर रहे है.
यहाँ पर भी आप YouTube की तरह ही अपनी वीडियो बना कर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन सब से पहले यहाँ आप को एक फेसबुक पेज बनाना होगा. पेज जब बना लेंगे तो आप को प्ले स्टोर से facebook स्टूडियो एप्प डाउनलोड करना होगा जो की फ्री में मिल जायेगा. आपको हर दिन Facebook Studio एप्प पर कम से कम 2 वीडियो पोस्ट करना होगा, तभी आप के वीडियो के लाइक होने की chance बढ़ सकते हैं.
जब भी आप के पेज पर 500 likes ya followers हो जाये तो आप फेसबुक पर विज्ञापन लगा कर एक अच्छी इनकम कर सकते है.
4. ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए
आज ये दौर में ब्लॉग्गिंग तो बहुत ही ज्यादा चर्चा में है इसके बहुत से कारण है क्यों इतना चर्चा में है. हम आप को बताएँगे. यदि आप को वीडियो बना कर पैसे कमाना पसंद नहीं है तो आप लिख कर काम करके पैसे तो जरूर कमा सकते हैं. जी हाँ ये बिलकुल possible है आज ये समय में आप जब लिखेंगे तो उसके बदले पैसे मिलेंगे.
ब्लॉग्गिंग ही एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा पर आप आसानी से लिख कर पैसा काम सकते है यानि आप को लिखने का पैसा मिलेगा.
यदि आप को लिखना पसंद है तो आप किसी भी विषय में लिख सकते है जिस टॉपिक पर आप को अच्छा लगे. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आप को एक ब्लॉग बनाना होगा. ब्लॉग को बनाने के लिए सब से पहले एक डोमेन, हॉटिंग व एक थीम जो की आप को होस्टिंग के साथ फ्री में ही मिल जायेगा.
ब्लॉग्गिंग ही मात्र ऐसा जरिया है जहाँ पर हम ब्लॉग बना कर लिख कर इनकम कर सकते है. ब्लॉग बिना पैसे खर्च किये बनाया जा सकता है. आप को अगर एक बेहतरीन साइट बनाना है तो उसके लिए आप को कुछ पैसे खर्च करने होंगे ये आइटम्स को लेने के लिए. फ्री में ब्लॉग्गिंग के लिए आप को Blogger.com पर अपना फ्री का ब्लॉग बना सकते हैं।
नोट-ब्लॉग्गिंग फील्ड में जितना ट्रैफिक होगा उतना ही पैसा बनता हैं.
गूगल से पैसे कैसे कमाए-जब आप के ब्लॉग पर अच्छा Organic traffic आने लगे तो आप Google Adsense पर जा कर अपना फ्री में फॉर्म भर के Adsense अप्लाई करके पैसे कमा सकते हैं. इससे आप के ब्लॉग का reputation भी बनेगा और इनकम भी होगा.
5. कंटेंट Writting करके पैसा कैसे कमाए
अगर आप को पसंद है स्टोरी लिखना, खबर, टेक्नोलॉजी व और किसी दूसरे टॉपिक आर्टिकल लिखना तो आप अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल करके खूब कमा सकते हैं. आज के समय में बहुत सी ऐसे कंपनी व ब्लॉग है जो अच्छे कंटेंट लिखने वाला राइटर को हायर करती है, आप खुद अपने स्टाइल में अच्छा आर्टिकल लिख कर सैंपल भेज कर घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकते है.
Content Writing का काम पुरुष व महिला और स्टूडेंट घर पर रह कर से काम करके व अपने टास्क को पूरा करके घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकते है ये सब से बेहतरीन तरीका हैं.
6. गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए
यदि आप गेम खेलना पसंद करते है तो अपने मोबाइल से गेम खेलकर हजारो कमा सकते हैं. कुछ एप्प्स और वेबसाइट भी है जहाँ से गेम खेलकर पैसे कमाया जा सकता हैं. बहुत से ऐसे लोग है हमारे बीच में जो सिर्फ मोबाइल के मदद से गेम खेलकर पैसे कमा रहे है.
कुछ apps है जैसे की- SkillClass, Winzo, Big Cash और गमेजय ऐप्प है. ये ऐप्प सभी मोबाइल के लिए सेफ हैं. इन सभी प्लेटफार्म से जीते हुए पैसे Paytm wallet और बैंक के अकाउंट में withdraw कर सकते हैं.
दोस्तों हमे उम्मीद है आप को हमारा ये इनफार्मेशन पसंद आया होगा. हमने यहाँ Mobile Se Paise Kaise Kamaiye-20 से 30 हजार के बहुत से तरीके बताये हैं. आप decide करके शुरू कर सकते है. Newsdekh से कनेक्ट रहे.