देखे-शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए | Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

By | September 10, 2022

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi: हमारे देश के लड़के हमेशा ये सोच कर परेशान रहते हैं की अगर शादी करे तो ‘शादी कैसे लड़की से करे‘. शादी का बंधन एक महत्वपूर्ण बंधन है जो सभी के लाइफ में केवल एक ही बार आता है और इसमें जल्दबाजी करना कतई ठीक बात नहीं हैं.

आप को पहले ही पता और सोचना चाहिए की आप को शादी के लिए कैसे लड़की चाहिए (Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye) ताकि शादी होने के बाद किसी तरह का अफसोस व (पछतावा) ना हो किसी बात को लेकर।

अगर आप लड़के हैं और इसी उलझन में हैं की कैसी लड़की से शादी करें तो चिंता की कोई बात नहीं है यहाँ पर हम आप को बताएंगे की आप को किसी लड़की में क्या देखना है जो आप का और आप के परिवार के लोगो का ख्याल व केयर करें.

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

यहाँ हम आप को Right/Perfect Girl (Ladki) Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye लेख में आप को बताने जा रहे है की आप के लिए किस तरह की लड़की सबसे अच्छी व Best? लड़की में कौन से गुण होने चाहिए जो आप को शादी के पहले ही देखने है.

शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए | Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi
Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye

सबसे पहले हम आप को बता देते हैं अगर आप School/ College में है और लड़की से शादी करने की सोच रहे हैं तो सब से पहले आप हमारे पोस्ट को पढ़ ले अच्छे से हम आप को सही बात बताएँगे हमेशा।

अगर आप School/ College में हैं और किसी लड़की से शादी करने की चाह रख रहे हैं तो School/ College वाला प्यार एक अलग अहसास होता हैं वो प्यार नहीं है वो एक अट्रैक्शन(Attraction) हैं. School/ College के समय हम उतना समझदार नहीं होते हैं, जितना हम खुद को समझते हैं उतना हम सामने वाली लड़की को समझ नहीं पाते है अट्रैक्शन को लेकर.

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

इसलिए हम टाइम जल्दबाजी में किसी लड़की से अट्रैक्शन(Attraction) के प्यार के बाद शादी कर लेते है तो वो जल्दीबाजी आप को किसी मुसीबत में व परेशानी में डाल सकता हैं अगर आप को शादी करनी है तो हमेशा घर के बड़े बुजुर्गो पर छोड़ दे और उनकी मर्जी से ही शादी करें ‘आप केवल लड़की को देखे’ आप पर सूट करेगी की नही.

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

हम अक्सर किसी जल्दबाजी में शादी तो कर लेते है लेकिन बाद में हमे पछताबा रहता है की गलत लड़की से शादी कर ली. क्योकि शादी बार -बार नहीं होता हैं और ये कोई छोटा फैसला नहीं होता है इसी पर पूरा जीवन निर्भर हैं. आप के खुद से लिए गए फैसला से आप का जीवन नरक बन सकता हैं इसलिए शादी के लिए अपने घर के लोगो का राय विचार लेना भी जरुरी हैं जितना रोटी बनाने के लिए ताबे का क्योकि उनका राय विचार हमेशा सही होगा जो आप बाद में समझ जायेंगे।

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

कई बार हम किसी लड़की को किसी भी जगह जैसे की बस, ट्रेन, मॉल व मार्किट में उसकी सुंदरता को देखकर ही उससे शादी करने का फैसला ले लेते हैं. उसके रंग व रूप को देख कर इतने मोहित हम हो जाते है की कुछ हम सोच ही नहीं पाते बस मन में एक ही ख्याल आता है की हम उस से शादी कर ले किसी तरह लेकिन ये गलती बहुत से लोग कर बैठते हैं और बाद में बहुत पछताते भी हैं.

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

माना की हर लड़का चाहता है की उसकी शादी एक खूबसूरत लड़की से हो और जिसकी फिटनेस अच्छी हो पर शादी के लिए यही सुंदरता का गुण होना जरुरी नहीं होता हैं. इसके बाद भी बहुत से गुण होते है जो किसी के जीवन में आगे काम आता है उसके बारे में हम आगे अपने इसी आर्टिकल में बताएंगे।

आज के समय में बहुत से ऐसी लड़की है जो जल्दबाजी में शादी करते ही लड़के व उसके परिवार वालो का जीवन हराम कर देती हैं. अपनी अनाब शनाप हरकतों से परिवार के लोगो का इज्ज़त उछाल देती हैं. जो ना ही किसी का कहना मानती है और दुसरो की इज्ज़त करती हैं.

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi

बस आप ये बात समझ लीजिये क्या आप किसी खूबसूरत लड़की से शादी करना चाहेंगे? अगर आप ने भी वही गलती की जो दूसरे लोगो ने की तो समझ जाइये आप की पूरी लाइफ खराब हो जाएगी. अगर आप नहीं जानते है की कैसे लड़की से शादी करनी चाहिए तो घर के लोगो को थोड़ा समय दीजिये और आप किसी फैसला लेने में उतनी जल्दीबाजी मत करे.

शादी के लिए लड़की चुनते वक्त बहुत से गुण पर ध्यान देना जरुरी होता हैं सिर्फ सुंदरता ही परफेक्ट गर्ल का पैमाना नहीं होता हैं. शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमे पूरी जिंदगी एक दूसरे के राय विचार से चलना होता हैं इसलिए शादी अच्छी लड़की से करे शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए | Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye सोच और समझ कर फैसला लें.

किसी के लिए भी विवाह योग और उत्तम लड़की वही है जिसमे हर प्रकार का गुण मौजूद और नए घर में आने के बाद, उस घर को स्वर्ग बना दे. जिसके आने के बाद उस घर में चार चाँद लग जाये. हम यहाँ अपने आर्टिकल में स्टार्ट करते है की शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए | Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi जिसके मदद से आप एक अच्छी लड़की के साथ व सर्वगुण लड़की खोज सकते हैं. पूरी जानकारी के साथ देखें।

Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi यहाँ सभी जानकारी Step Bye Step मिलेगी।

1. घरेलु व काम काज करने वाली-

शादी के बाद परेशानी तब महसूस होती है जब आप के घर में काम व काज करनी वाली लड़की नहीं आ पाती हैं और जब घर के लोगो को पता चलता है की जो लड़की उनके घर में आयी है उसको घर के काम के बारे में पता है ही नहीं और ना ही काम काज करने आता हैं.

ना ही खाना बनाने आता है और अन्य काम करने आता है ऐसे में बेचारा पति परेशान हो जाता है और लड़की को काम करने आता ही नहीं है तो फायदा क्या हुआ शादी करने का. ऐसी शादी का फायदा क्या हुआ जिसमे हर काम पति को करना पड़े और लड़की कोई काम करे वो भी गलत हो जिसमे उसके पति को बात सुनना पड़े.

2. छोटे व बड़े लोगो की इज्ज़त करने वाली-

अगर आप शादी के लिए फ़िक्र कर रहे है की शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए तो सबसे पहले उसके व्यवहार के बारे में पता लगाये. उस लड़की से बात कर के उसके बात करने का तरीका व उसके बात करने के टोन को समझने की कोशिश जरूर करें. अक्सर होता है लड़की शादी से पहले अपने घर के किसी बड़े व छोटे की इज्ज़त नहीं करती तो वो अपने ससुराल में भी नहीं करेगी.
सबसे पहले लड़की के घर के आस पास के लोगो व पड़ोसियों से उसके बारे में पता लगाना जरुरी होता कही जिस लड़की को आप अपने घर में लाने की सोच रहे है वो लड़की कही बदतमीज़ तो नहीं हैं.

क्योकि अगर ऐसा हुआ तो ये आप के परिवार के लिए हानिकारक वायरस से कम नहीं होगा और हो सकता है शादी के कुछ महीनो के बाद ही अपनी पुराने रंग में आ जाये तो पहले लड़की के बारे के उसके घर के आस पास से पता जरूर लगाए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगे.

3. लड़की की हाइट और लम्बाई ना ज्यादा कम हो न ही ज्यादा हो-

पहले का जमाना कुछ और था जब लड़की की लंबाई पर ज्यादा लोग ध्यान नहीं देते थे परंतु आज ऐसा नहीं है लड़की की लंबाई व उसके वजन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं और आज के समय कम हाइट की लड़की से शादी करने से डर बना रहता है कही होने वाले बच्चे की भी हाइट कम न रह जाएं.

4. बचत करने का गुण हो-

किसी का घर तब बसेगा ये पूरी तरह लड़की पर निर्भर करता है उस घर की बहु बचत करती है या खर्च क्योकि बहुत से लड़की है हमारे नज़र में जो कम आमदनी में भी घर को अच्छे से चला रही हैं. अगर लड़की में बचत करने का गुण नहीं होता है तो ज्यादा आमदनी में भी बचत नहीं हो पाता है इससे आप के भविष्य के समय में संकट आने का खतरा बना रहता है तो प्लीज आप जो भी लड़की देखते है सही गुण वाली लड़की हो जो लड़की आगे के लिए बचत करे उसी को चुने.

5. ज्यादा सूंदर ना हो लेकिन उसके नैन नक्स सूंदर हो-

हर कोई सोचता है की किस तरह की लड़की से शादी करे? शादी के लिए लड़की में कौन से गुण देखने चाहिए. क्या किसी भी लड़की का पहले नंबर पर सुंदरता आता है तो इसमें हमारा जवाब ना ही होगा क्योकि लड़की के सुंदरता को जिंदगी भर चाटना नहीं है उसके गुण जिंदगी के हर मोड़ पर काम आएंगे. तो जिससे आप शादी करे वो ज्यादा सूंदर ना हो क्योकि ज्यादा सुंदर वो होगी तो आपको अपने सामने कुछ भी नहीं समझेंगी. लड़की ज्यादा सूंदर ना हो लेकिन उसके नैन नक्स सूंदर हो.

हमने अपने इस आर्टिकल में आप सभी को बताया की Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi दोस्तों आप को हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो हमारे साइट का नाम व पोस्ट अपने दोस्तों व परिवार के शेयर जरूर करें। हम हमेशा सही जानकारी लेकर आप सभी तक आते है इतने मेहनत से हमसे ऐसे ही जुड़े रहें और हमारे आर्टिकल Shadi Kaisi Ladki Se Karni Chahiye in Hindi को शेयर करते रहें।

इन आर्टिकल को भी जरूर पढ़े:-

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *