ट्रेडिंग क्या होता है हिंदी में जानकारी: शेयर मार्केट में आज के समय ट्रेडिंग करना और ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे कमाना बहुत ही सामान्य बात हो चुकी है. आज के समय में बहुत से ऐसे Trading App है जिसके माध्यम से आसानी से ट्रेडिंग (Trading) कर के पैसे कमाए जा सकते है.
Trading Se Kaise Kamaye– लेकिन क्या आप को पता है आखिर Trading Se Kaise Kamaye. आज के समय बहुत से लोग है जो Trading करते है लेकिन उनको पता ही नहीं होता कैसे ट्रेडिंग से पैसे कमाए जाते है/ और यहाँ तक ये भी पता नहीं होता है की Trading क्या है.
हमने आज के इस आर्टिकल में Trading से जुड़ी सभी जानकारी और इसके Confusion को दूर करने के लिए ये आर्टिकल बहुत ही मेहनत से लिखा है. यहाँ आप को जानने के लिए मिलेगा ट्रेडिंग किस को कहते है और कैसे Trading किया जाता है जिस से पैसे कमाए जा सके. Trading कितने प्रकार की होती है.

दोस्तों, अगर आप को Trading के बारे में सही जानकारी लेनी है तो हमारे इस लेख/आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. हमें उम्मीद है की इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आप को Trading से जुड़े कुछ ज्ञान आप को जरूर होगा। तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किये शुरू करते है. इस लेख में सब से पहले हम जानते है ट्रेडिंग क्या होता है और कैसे शुरू करते है.
ट्रेडिंग क्या होता है / Trading Se Kaise Kamaye
ट्रेडिंग क्या होता है (What is Trading in Hindi)
Trading का आसान मतलब होता है व्यापार. जब आप किसी कंपनी के शेयर व स्टॉक को कम समय के लिए कम दाम में खरीद लेते है और ज्यादा दाम बढ़ने पर बेच कर जो पैसे कमाते है उस काम को ट्रेडिंग(Trading) कहते है ये Trading का व्यापार कुछ मिनटों या घंटो का होता है.
आप ने न्यूज़ में शेयर बाजार के बारे में जरूर सुना होगा जहाँ पर लोग कंपनी के शेयर खरीद लेते है और दाम बढ़ने पर बेच देते हैं. किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के प्रक्रिया को सही रूप से Trading कहा जाता है.
ट्रेडिंग क्या होता है / Trading Se Kaise Kamaye
Trading Meaning in Hindi
अगर बात करें Trading की तो इसका हिंदी में मतलब होता है व्यापार. मार्किट में लोग दूसरे कंपनी के शेयर को खरीद कर बेच देते है ये भी एक तरह से व्यापार ही है.
ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करते है (Online Trading Kaise Karte Hai)
किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने में कोई भी प्लेटफार्म जैसे की App डिजिटल या वेर्चुअल रूप का उपयोग होता है. उसे ही ट्रेडिंग कहा जाता है. आज के समय में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए बहुत से App उपलब्ध है. ये सभी App स्टॉक ब्रोकर्स की भूमिका निभाती है.
मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करते हैं (Mobile Se Trading Kaise Karte Hai)
इंटरनेट के इस कलयुग में मोबाइल से ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है और जोखिम भरा भी है. बस आप को कोई अच्छा ट्रेडिंग एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है जैसे की Upstox App या Groww App और उसके बाद Demat Account इन सभी डिस्काउंट ब्रोकर्स पर अकाउंट खुल जायेगा. बस आप अपने मोबाइल से ट्रेडिंग कर के ग्राफ लाइन के अनुसार मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते है.
लोग ट्रेडिंग क्यों करते हैं इसके कारण (Log Trading Kyu Karte Hai)
ट्रेडिंग के माध्यम से लोग अक्सर इसका उपयोग कम समय में ज्यादा मुनाफा करने के लिए Trading करते हैं. कुछ ट्रेडर दिन के समेत ट्रेड ले कर दिन में ही मुनाफा करना पसंद करते है. ये सभी जब शेयर मार्किट चालू होता है तब ही हो सकता है.
ट्रेडिंग कितने टाइप के होते है (Type of Trading in Hindi)
लोग कई तरह के शेयर खरीदते है और बेचते है जिसके कारण Trading भी कई तरह के होते है. जैसे की IntraDay Trading और Scalping Trading.
#1 –IntraDay Trading एक दिन के लिए ही की जाती है जैसे की आप ने Stock या Share खरीदा वैसे ही उसी दिन मार्किट बंद होने से पहले बेच देना पड़ता है उसी को IntraDay Trading कहते है.
IntraDay Trading करने का समय सुबह 09:15 से लेकर दोपहर के 03:30 तक ही होती है उसके बाद ये बाजार अपने आप बंद हो जायेगा. अगर आप ने कोई शेयर ख़रीदा है और नहीं बेच पाए तो समय खत्म होने के बाद, आप का शेयर अपने आप बिक जायेगा.
#2– Scalping Trading एक दिन की ही होती है इसमें आप को शेयर खरीद ने और बेचना होता है लेकिन अगर समय के बारे में बात करे तो इसमें केवल कुछ मिनटों का ही समय होता है ग्राफ के अकॉर्डिंग आप टाइम फ्रेम ले सकते है.
#3–Swing Trading में आप के पास किसी शेयर को खरीद या बेचने के लिए 1 हफ्ते से लेकर 15 का समय होता हैं. अगर आप ने कोई शेयर खरीदा कम दाम पर आप के पास 1 हफ्ते से लेकर 15 का समय है जब दाम ज्यादा हो आप बेच दे.
#4 –Short Term Trading जब कोई Trader कोई शेयर खरीदता है उसको Short Turm में बेच दे उसे शॉर्ट टर्म Trading कहते है इसमें आप 1 Minute से 5 मिनट का टाइम ले सकते हैं.
#5–Long Turm Trading जब कोई ट्रेडर लंबे समय के लिए शेयर खरीद कर रखता है उसे long Turm ट्रेडिंग कहते है. अपने शेयर को लंबे समय तक होल्ड करके रखते है जब अच्छा दाम मिलता है Long Turm Trader अपने शेयर को बेच देते है।
इन्हे भी पढ़े –बिहार में खुद का बिजनेस कैसे करे?- Best Business Ideas For Bihari