Twin Tower Kyo Giraya ja Raha Hai 17 Crore Laga Kar: सुपरटेक ट्विन टावर नोएडा में बन चूका है और भारत के बड़ी इमारतों में से एक है. इस टावर को पिछले साल से गिराने के बात चल रही थी. ऐसे में कई लोगो के मन में सवाल उठता है आखिर क्यों सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की बात चल रही है? हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े यहाँ पर हमने Twin Tower Kyo Giraya ja Raha Hai 17 Crore Laga Kar एक कम्पलीट जानकारी के साथ अपने आर्टिकल को पब्लिश किया हैं.

नोट-
- सुपरटेक ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93-A में एमराल्ड कोर्ट में बने टावरों में से एक हैं. इस टावर का निर्माण 2009 में शुरू किया गया था.
- न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अवासीय भवन के निर्माण के लिए जमीन का आवंटन किया था.
- कुल 16 टावर व 1 शोपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी. लेकिन सुपरटेक ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93-A में निर्माण के काम को पूरा हो जाने के बाद सुप्रीम ने पाया की सुपरटेक ट्विन टावर का निर्माण सभी शर्तो का पालन करके नहीं बनाया गया है.
- निर्माण करने के समय के दौरान न्यूनतम दूरी जैसी कि शर्तो का उल्लंघन करने के वजह से सुप्रीम कोर्ट ने अवैध बताया है इसकी कारण नोएडा के सुपरटेक ट्विन को गिराया जा हैं.
Twin Tower Kyo Giraya ja Raha Hai 17 Crore Laga Kar
सुपरटेक ट्विन टावर जितना खुबशुरत देखने में लग रहा है उतना ही गैर क़ानूनी ढंग से बनाया गया हैं. अब आदेश के बाद इसे गिराने की तारीख रख दी गयी वैसे तो सुपरटेक ट्विन टावर को मई में ही गिराना था लेकिन टाइम से गिराने का काम पूरा नहीं हो पाया था शायद इसकी कारण 28 अगस्त 2022 को गिराया जायेगा.
ट्विन टावर का मौजूदा वैल्यू लगभग 700 से 800 करोड़ है लेकिन सिर्फ 09 सेकेंड के समय में ट्विन टावर निस्ते नाबूत हो जायेगा।
इन दोनों टावरों में 950 फ्लैट्स बने है जिन्हे बनाने में 300 करोड़ कम से कम लगे हैं. एक्सपर्ट की माने तो जिस जगह ट्विन टावर बना है इस एरिया का 10000 प्रति वर्ग के हिसाब से दोनों टावरों की वैल्यू 1000 करोड़ पार कर देता है लेकिन क़ानूनी अड़चने के कारन इसकी वैल्यू 800 करोड़ है. हांलाकि कुछ घंटो के बाद ट्विन टावर की वैल्यू धूल के बराबर हो जाना हैं.
Twin Tower Kyo Giraya ja Raha Hai 17 Crore Laga Kar/ कैसे गिराया जायेगा ट्विन टावर
ट्विन टावर को गिराने से कुछ समय पहले एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया जायेगा ताकि जब गिरे तो उसकी वाइब्रेशन से कोई हादसा न हो जाये. सेफ्टी को देखते हुए एक्सप्रेस वे को बंद करने का फैसला लिया गया हैं. आस पास के बिल्डिंग में रह रहे लोगो को वहा से खाली करने का आदेश दिया गया है किसी दुर्घटना से बचने के लिए और पुलिस, प्रशासन और मेडिकल टीम मौके पर रहेगी.
Twin Tower Giraya ja Raha Hai 17 Crore Laga Karकब गिराया जायेगा ट्विन टावर
ट्विन टावर को 28 अगस्त 2022 यानि (संडे) को गिराया जायेगा. जिस तकनीक से इसे गिराया जायेगा उसे (Implosion) कहा जाता है इस तकनीक से जहा पर बिल्डिंग बना है ठीक वही पर मलबा भी गिरेगा जितने एरिया में बिल्डिंग बना हैं.
आस पास के घरो से लगभग 5000 लोगो को घर खाली करने को कहा गया 28 अगस्त सबेरे 7 बजे तक. उसके बाद ट्विन टावर को तोड़ कर गिरा दिया जायेगा.
Twin Tower Ko Girane Me Kharcha Kitna Laga Hai?
इस टावर को गिराने में 17.55 करोड़ का खर्च आया है करीब 3700 किलो विस्फोटक लगा कर उड़ाया जायेगा.
Twin Tower Ko Girane Me Kitna Wishfotak Laga Hai?
3700 किलो विस्फोटक लगा हैं.
हमारा जानकारी अच्छा लगा तो हमारे साथ बने रहे और आप अखरोट को स्टोर करने का तरीके जानना चाहते है तो क्लिक करे
इन्हे भी पढ़े: